बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(BIHAR NITISH:) ने बृहस्पतिवार को एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जिसके माध्यम से राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों में लोग सड़कों की खराब स्थिति की सूचना संबंधित विभाग को दे सकेंगे। मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक आवास पर ग्रामीण निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी और मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में “हमारा बिहार हमारी सड़क” ऐप जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर नीतीश ने उम्मीद जताई कि “अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग से ग्रामीण सड़कों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित होगा और नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान होगा।”
ग्रामीण(BIHAR NITISH:) निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि एंड्रॉयड आधारित इस ऐप पर प्रखंडवार 65,000 किलोमीटर सड़कों को सूचीबद्ध किया जाएगा और लोग फोटो अपलोड करके गड्ढों जैसी किसी भी खराबी की सूचना दे सकेंगे। सिंह ने कहा, “पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को मरम्मत कार्य करने के बाद सड़कों की तस्वीरें अपलोड करनी होंगी।”