पतंजलि ग्रुप एवं लोक सम्पर्क अधिकारी रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा ने हिसार के नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण पोपली को सम्मानस्वरूप पुष्पगुच्छ भेंटकर दी बधाई : बीजेपी ने हिसार नगर निगम चुनाव परिणाम में लहराया परचम मेयर के अलावा 20 में से 17 एमसी जीते सरोज जैन शीला देवी व ज्योति वर्मा बडे़ मार्जन की विजय में शामिल : बीजेपी की शानदार जीत के लिए मेयर प्रवीण पोपली पार्षदों व स्थानीय नेताओं ने होली की शुभकामनाएं देते हुए मतदाताओं का जताया आभार
हिसार , 13 मार्च :– पतंजलि ग्रुप एवं लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने हिसार नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण पोपली को पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं लड्डू खिलाकर उनका अभिनंदन व मान-सम्मान किया। यह सम्मान हिसार स्थित सैक्टर 14 में नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण पोपली के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुजुर्ग रामसरूप पोपली ने की। कार्यक्रम में संदीप सावंत,डा रोहताश ज्याणी,कर्ण,सुरेन्द्र वर्मा,ज्योति वर्मा,सुनील वर्मा,मनोहर लाल वर्मा,पवन मुंजाल,नारंग,ऊषा रानी,जगदीश कटारिया,अलका,रूचि,सुशीला,शालू ,हरीशचन्द्र छाबडा़,नंदलाल,मदनलाल रहेजा,नरेश व अन्य गणमान्य लोगों ने भी नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण पोपली व परिजनों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उधर,वार्ड न 3 की नवनिर्वाचित पार्षद ज्योति वर्मा सोनी एवं प्रतिनिधि सुनील वर्मा को डोगरान मोहल्ला हिसार में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जिला सचिव सुभाष सैनी,मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल नंगथला,अनिवास शर्मा,संतोष राठौर, राजेन्द्र वर्मा सोनी,रवि आहुजा,अमरसिंह सपरा व अन्य लोग बधाई एवं शुभकामनाएं देने पहुंचे। इस मौके पर सुनील वर्मा ने लड्डू खिलाकर सब लोगों का मुंह मीठा करवाया और जीत की खुशी मनाई गई। हिसार स्थित मतगणना केन्द्र के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए होली की शुभकामनाएं देकर लोगों व मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए मेयर प्रवीण पोपली समेत बीजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, जिला महामंत्री आशीष जोशी, वरिष्ठ बीजेपी नेता रामनिवास राडा़,रणधीर उर्फ धीरू, महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव डा दिव्या सेठी व किसान मोर्चा की जिला सचिव सीमा गोदारा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हिसार नगर निगम चुनाव परिणाम में अपना परचम लहराया है और बम्पर जीत दर्ज की है। यह सब बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं लोगों व मतदाताओं की जीत है और कांग्रेस को आईना दिखाने का काम किया गया है।
हिसार की छोटी सरकार में बीजेपी के मेयर प्रवीण पोपली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के कृष्ण सिंगला को 64 हजार 456 वोटों के अन्तर से हराकर प्रचण्ड जीत दर्ज की। प्रवीण पोपली को इस चुनाव परिणाम में 96 हजार 329 मत मिले जबकि कृष्ण सिंगला को मात्र 31 हजार 873 मत मिले। इस चुनाव में बीजेपी की सबसे अधिक मार्जन से जीत करने वाली पहले नम्बर पर वार्ड न 1 से सरोज जैन, दूसरे नम्बर पर वार्ड न 9 से शीला देवी व तीसरे नम्बर पर वार्ड न 3 से ज्योति वर्मा सोनी धर्मपत्नी सुनील वर्मा समेत 17 नगर पार्षद नवनिर्वाचित हुए हैं। इनमें बीजेपी से वार्ड न 2 से मोहित सिंगल ,वार्ड न 4 से हरिसिंह सैनी,वार्ड न 5 से भीम महाजन,वार्ड न 7 से मनोहरलाल वर्मा,वार्ड न 10 से साक्षी शर्मा,वार्ड न 11 से नरेश ग्रेवाल,वार्ड न 12 से जगमोहन मितल,वार्ड न 13 से संजय कुमार डालमिया,वार्ड न 14 से डा सुमन यादव,वार्ड न 15 से संतोष सैनी, वार्ड न 16 से राजेन्द्र बिदलान, वार्ड न 17 से राजेश अरोडा़,वार्ड न 18 से गुलाबसिंह,वार्ड न 20 से नवीन छोटू भी शामिल है। दो आजाद सदस्य वार्ड न 6 से ऊषा व वार्ड न 8 से रवि सैनी तथा कांग्रेस से एकमात्र सदस्य वार्ड न 19 से सत्यवान पान्नू नवनिर्वाचित हुए हैं। हिसार में बीजेपी की शानदार जीत के लिए पूर्व मंत्री डा कमल गुप्ता, बीजेपी नेता रामनिवास राडा़, जिलाध्यक्ष अशोक सैनी,चेयरमैन प्रवीण पोपली व परिजन,लोक सम्पर्क अधिकारी रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार वर्मा,वरिष्ठ बीजेपी नेता रणधीर उर्फ धीरू,महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव डा दिव्या सेठी,किसान मोर्चा की जिला सचिव सीमा गोदारा व नगर निगम नवनिर्वाचित सदस्यों ने मतदाताओं का आभार भी व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में बीजेपी ने हिसार सहित प्रदेश के 10 में से 9 नगर निगम चुनाव जीतकर अपार सफलता हासिल की है और मतदाताओं ने कमल का फूल खिलाकर कांग्रेस का सूपडा़ साफ कर दिया है।