बिहार के लखीसराय में छठ घाट से लौट रहे परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। जिसकी वजह एकतरफा प्यार करने वाला लड़का है जिसने नाराज होकर लड़की के परिवार को मौत के घाट उतार दिया।
प्यार को सबसे खूबसूरत एहसास माना जाता है लेकिन जब प्यार हैवानियत का रूप लेता है तब सब कुछ तबाह हो जाता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के लखीसराय में छठ घाट से लौट रहे एक परिवार का सामना आया है। जिसमें परिवार के 6 सदस्यों पर बेखौफ बदमाशों ने कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में अंधाधुंध फायरिंग की इस दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के 6 लोग छठ घाट से लौट रहे थे। जिस दौरान अचानक उन पर गोलियां चलने लगी। हमला करने वाला और कोई नहीं था बल्कि उनका पड़ोसी अशीष चौधरी है। जिससे करीब 10 दिन पहले पीड़ित परिवार का विवाद हुआ था। लखीसराय के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मामला एक तरफा प्यार का है।
दरअसल, आशीष चौधरी नाम का युवक अपने ही घर के सामने रहने वाली लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था लेकिन लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। जिसकी वजह से युवक ने परिवार वालो को मौत के घाट उतारने का सोच लिया।