देश रोजाना, हथीन । बहीन स्थित आश्रम पर सोमवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन मथुरा जिला से आए कथावाचक बाल व्यास चेतन्य कृष्ण दास ने भक्तों को भागवत का महत्व बताया। कहा कि भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और त्याग का संयोग ही भागवत है। जब भगवान नारद ने ज्ञान और वैराग्य को सत्संग के माध्यम से जगाया तब भक्ति प्रसन्न हुई। उन्होंने नारद जी के विभिन्न प्रसंगों को भक्तिरस के साथ प्रस्तुत किया। कथा सुन भक्त अभिभूत हो गए।
उन्होंने बताया कि कथा के तीसरे दिन शिव विवाह, चौथे दिन वामन अवतार की कथा, पांचवें दिन श्रीकृष्ण जन्म, छठें दिन रास लीला व कंस वध, सातवें दिन रूक्मणि विवाह और कंस वध की कथा सुनाई जाएगी। आठवें दिन हवन और भंडारा होगा।