चालू वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट(Budget 2024 : ) पेश होने से पहले घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही और सेंसेक्स 264 अंक से अधिक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 264.33 अंक चढ़कर 80,766.41 अंक पर पहुंच गया। लेकिन बजट पेश होने के ठीक एक घंटे पहले स्टाक मार्केट में गिराव देखने को मिला। सेंसेक्स 115.08 फीसदी की गिरावट के साथ 80,387 पर आ गया यानी 80,400 नीचे उतर गया।
Budget 2024 : कौन-कौन फायदे में
वहीं एनएसई निफ्टी 73.3 अंक की बढ़त के साथ 24,582.55 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, लार्सन एंड टूब्रो और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहें।
Budget 2024 : किसे नुकसान
एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कास्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
अमेरिकी बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद
अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.42 अमेरिकी डालर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में सोमवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,444.06 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर खरीदे।