देश रोज़ाना: अक्सर लोग पैसे कमाने के लिए तरह- तरह के स्टार्टअप करते है। ताकि लोग अपनी लाइफ में स्टेबल हो सके। ऐसे में कुछ लोग एडवेंचर को अपना स्टार्टअप बनाकर आगे बढ़ते है तो कुछ लोग पर्यटक बनकर। लेकिन हाल ही में एक ऐसा नया और गजब स्टार्टअप सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी चौंक जायंगे।
भारतीयों में शादियां बहुत धूमधाम से होती है। जो देखने और दिखाने के लायक होती है। ऐसे में यह नया स्टार्टअप भी शादी से जुड़ा हुआ ही है। इस स्टार्टअप में यदि कोई विदेशी व्यक्ति शामिल होता है तो उसे शादी में शामिल होने के लिए पैसे चुकाने होंगे। जिसके बाद वह शादी में शामिल होकर उसका आनंद ले सकता है।
इस स्टार्टअप से जुड़े लोगों का कहना है कि विदेशी लोगों एक भारतीय शादी में शामिल होने के बाद एक अलग ही अनुभव होता है। यहां आकर लोग तरह- तरह के व्यंजन का स्वाद चखते है तो वहीं भारतीय पोषक का आनंद लेते है। शादी के समय होने वाली रीति- रिवाज का भी खूब आनंद लेते है।
एक भारतीय शादी में शामिल होने के लिए 150 डॉलर देने पड़ते है। और यह भारतीय राशि में 12,500 रूपये है। और भारत में बहुत से शादियां रात को होती है तो यह भुगतान दो दिनों के लिए किया जाता है। जिसमे यह भुगतान 250 डॉलर यानी करीब 20,800 रुपये हो जाता है।