देश रोजाना: नई दिल्ली स्थित रामरखी सनातन धर्म सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय में गुरु नानक जयंती पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। वंदना के पश्चात आचार्या नमिता द्वारा 26 नवंबर को मनाए जाने वाले संविधान दिवस के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने संविधान दिवस के विषय में बच्चों से कई प्रश्न भी पूछे, जिनके जवाब अधिकांश बच्चों द्वारा दिए गए।
आचार्या तवलीन द्वारा 27 नवंबर, कार्तिक पूर्णिमा को मनाए जाने वाले पर्व गुरु नानक जयंती के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित साखी, उनके द्वारा दिए गए उपदेश और उन उपदेशों को अपने जीवन में अपनाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। इस अवसर पर कक्षा चतुर्थ की छात्रा जसनूर ने शबद गायन प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विज्ञान मेले में तृतीय स्थान प्राप्त विजेता कक्षा षष्ठी के छात्र अंशु को प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू शर्मा जी द्वारा ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वंदना सत्र के पश्चात सभी कक्षाओं के छात्र- छात्राओं द्वारा गुरुद्वारा भ्रमण किया गया, जहां उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब को नमन किया। वहां भी उन्हें गुरु नानक देव जी एवं गुरु ग्रंथ साहिब के विषय में जानकारी दी गई। प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु शर्मा जी द्वारा गुरुद्वारा समिति का धन्यवाद किया गया और गुरुद्वारे से सभी छात्रों एवं विद्यालय परिवार को प्रसाद भी वितरित किया गया।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विज्ञान मेले में तृतीय स्थान प्राप्त विजेता कक्षा षष्ठी के छात्र अंशु को प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू शर्मा जी द्वारा ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वंदना सत्र के पश्चात सभी कक्षाओं के छात्र- छात्राओं द्वारा गुरुद्वारा भ्रमण किया गया, जहां उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब को नमन किया। वहां भी उन्हें गुरु नानक देव जी एवं गुरु ग्रंथ साहिब के विषय में जानकारी दी गई। प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु शर्मा जी द्वारा गुरुद्वारा समिति का धन्यवाद किया गया और गुरुद्वारे से सभी छात्रों एवं विद्यालय परिवार को प्रसाद भी वितरित किया गया।