Wednesday, December 18, 2024
9.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTशहर के बीचों बीच गुजर रहे बुड्ढे नाले की सफाई पहल के...

शहर के बीचों बीच गुजर रहे बुड्ढे नाले की सफाई पहल के आधार पर करवाई जाएगी–अविनाश राय खन्ना/रवनीत सिंह बिट्टू

Google News
Google News

- Advertisement -

लुधियाना,(प्रीति शर्मा) नगर निगम चुनाव को लेकर  भाजपा जिला कार्यालय दुगरी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान द्वारा किया गया। जिसमें भाजपा के पूर्व पंजाब अध्यक्ष अविनाश राय खन्ना,केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू,पूर्व विधायक हरजीत कमल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा का चुनाव मैनीफेस्टो जारी किया गया।चुनाव मैनीफेस्टो जारी करते हुए अविनाश राय खन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने लुधियाना की जनता के साथ जो वायदे किए।उन वायदों को आज तक पूरा नहीं किया गया।आम आदमी पार्टी ने 3 साल के कार्यकाल में  लुधियाना शहर में कोई विकास कार्य नहीं किया। टूटी सड़के,जगह जगह लगे गंदगी के ढेर ,शहर के अंदरूनी भागों में ठप्प सीवरेज प्रणाली, बंद स्ट्रीट लाइट,पीने के पानी की किल्लत,बारिश के मौसम में शहर में जल भराव आदि ऐसी कई समस्याओं से लुधियानावासी पिछले तीन साल से जूझ रहे हैं।इसके अलावा आप प्रतिनिधियों द्वारा बुड्ढे दरिया की समय पर सफाई न करवाने से  बारिश के मौसम में बुड्ढे दरिया के ओवर फ्लो होने पर गंदे पानी का लोगों के घरों में घुसना भी  आम आदमी पार्टी की कारगुज़ारी पर एक सवालिया निशान है।आम आदमी पार्टी ने पिछले तीन साल में सिर्फ हवाई बाते कर लुधियाना की जनता को सिर्फ मूर्ख ही बनाया है।खन्ना ने कहा कि नगर निगम में भाजपा की सरकार आने पर लुधियाना शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत केंद्र की मोदी सरकार  द्वारा जारी 889 करोड़ का सदुपयोग करते हुए शहर को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा।जिसके तहत लुधियाना वासियों को 24 घंटे स्वच्छ नहरी पानी की व्यवस्था के साथ स्ट्रीट लाइटों,शहर के अंदरूनी भागों में पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि लोगो को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े।उन्होंने कहा कि शहर के बीचों बीच गुजर रहे बुड्ढे नाले की सफाई  पहल के आधार पर करवाई जाएगी ताकि बुड्ढे नाले के इर्द गिर्द बसी कालोनियों के वाशिंदों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।इसी के तहत कूड़ा प्रबंधन का भी खास ख्याल रखा जाएगा।वही आम लोगों को नगर निगम  की सरकारी सुविधाओं की पूरी जानकारी देने हेतु सभी  जोन में सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि लुधियाना की जनता को विश्वास है जहां मोदी है वही विकास है।रजनीश धीमान ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की कारगुज़ारी अच्छी होती तो आज हाइकोर्ट के निर्देशों पर चुनाव नहीं करवाए जाते। रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि विकास के नाम पर आप प्रतिनिधियों द्वारा लुधियाना की जनता से वोट मांगे जा रहे हैं।लेकिन वो ये तो बताए कि विकास हुआ कहां है।इस मौके पर भाजपा प्रदेश के महामंत्री अनिल सरीन,प्रदेश उपाध्यक्ष जतिंदर मित्तल,प्रदेश के सचिव पूर्व विधायक डा.हरजोत कमल,रेनू थापर,खजांची गुरदेव शर्मा देवी,कोर ग्रुप के सदस्य जीवन गुप्ता,पूर्व जिला प्रधान पुष्पेंद सिंगल, डा.सुभाष वर्मा,जिला महामंत्री सरदार नरेंद्र सिंह मल्ली, डा.कनिका जिंदल,यशपाल जनोत्रा,जिला उपाध्यक्ष डा.निर्मल नय्यर,सचिव सुमित टंडन,प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार,दफ्तर सचिव परवीन शर्मा,प्रवक्ता सुरेंद्र कौशल,लीगल सेल के जिला कनवीनर के.जी शर्मा,हरप्रीत सिंह मोनू,राजीव कालड़ा आदि मौजूद थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments