CM Yogi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्येक्रम के दौरान देश में सनातन का विरोध करने वाले नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कि ऐसे लोगों को राम की परंपरा नहीं, सिर्फ विदेशी आक्रांता अच्छे लगते है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश की आस्था और सुरक्षा को लेकर अपने बेबाक बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते है। योगी बीते बुधवार को इंदौर में आयोजित ‘लोकमाता’ देवी अहिल्याबाई की 228वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ‘देवी अहिल्या पुण्य स्मरण समारोह’ पहुंचे। जहाँ उन्होंने कहा, कि देवी अहिल्याबाई के शासन और नेतृत्व के दौर में भारत की सांस्कृतिक विरासत को एक नई ऊंचाई प्राप्त हुई थी।
इस बीच योगी ने भारत में रहते हुए सनातन का विरोध करने वालों पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा, कि जो सनातन बाबर की तलवार और रावण के अत्याचारों से नहीं मिटा उसे सत्ताजीवी क्या मिटा पाएंगे।
राम और कृष्ण की परंपरा अच्छी नहीं लगती
सीएम योगी ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से सनातन विरोधियों पर हमला बोला उन्होंने कहा, कि पहले की सरकारें मुग़ल म्यूजियम बनती थी पर हमने छत्रपति शिवाजी महाराज जी के नाम पर म्यूजियम का नाम रखा । योगी ने आगे कहा, कि इन लोगों को ना तो राम की परंपरा अच्छी लगती है और ना ही कृष्ण की। इनको सिर्फ विदेशी आक्रांता अच्छे लगते है। ऐसी सोच के लोग भारत की विरासत को अपमानित करना जानते है।
राम मंदिर पर बोले योगी
अपने भाषण के दौरान योगी ने कहा, कि कुछ लोग इस देश में ऐसे भी है जिन्होंने राम और कृष्ण के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े किए थे, कि राम और कृष्ण तो थे ही नहीं, ये सब तो मिथिक है लेकिन आज राम मंदिर उनके सामने जीता जगता उदाहरण है वास्तविक तौर पर राम भारत के सत्य, सनातन की वास्तविकता है उनके अस्तित्व पर कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकता है।