Tuesday, December 24, 2024
12.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeASTROLOGY News DeshrojanaProfession according Date of Birth : अपने जन्मदिन की तारीख से जानिए...

Profession according Date of Birth : अपने जन्मदिन की तारीख से जानिए किस लाइन में बनाएं अपना करियर

Google News
Google News

- Advertisement -

Career Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्म तिथि आपके करियर के बारें में बहुत कुछ बताती है फिलहाल, अगर आप अपने काम को लेकर चिंतित है तो जानिए कि कौन सी फील्ड में करियर बनाना आपके लिए बेहतर हो सकता है।



ज्योतिष शास्त्र के द्वारा व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई तरह की जानकारियां हासिल की जा सकती है किसी व्यक्ति के जीवन में कब क्या बदलाव या हादसा होने वाला है इसका पता उसके ग्रहों की स्थिति को देखकर लगाया जा सकता है। न्यूमेरोलॉजिस्ट के अनुसार हर किसी इंसान की जन्मतिथि बेहद खास होती है आज हम बात करेंगे, कि आपकी जन्म की तिथि आपके करियर को लेकर क्या कुछ कहती है तो चलिए जानते है आपके लिए कौन- सा करियर बेस्ट रहेगा।



मूलांक 1 – सबसे पहले मूलांक 1 वाले लोगों की बात कर लेते है इसके अनुसार जिन भी लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है। उन सबका मूलांक 1 होता है यह नंबर सूर्य का होता है इसलिए यह लोग सूर्य की तरह पराक्रमी होते है इनमें भीड़ में भी अपनी अलग सोच रखने की ताकत होती है। इस मूलांक वाले लोगों के लिए बिज़नेस, राजनीति या मैनेजमेंट वाला काम करना ठीक रहता है।



मूलांक 3 – जिन लोगों का बर्थडे 3, 12, 21 या 30 तारीख को आता है उनका मूलांक 3 होता है और 3 नंबर गुरु का होता है। ऐसे लोगों के लिए नेतृत्व वाली जगहों पर काम करना उचित होता है यह इस किरदार में जल्दी ढल जाते है और ऊँचा मुकाम हासिल करते है। इन लोगों के लिए कला रचनात्मक काम, राजनीति, उच्च पद वाली जॉब, बैंकिंग और फाइनेंस की जॉब करना उचित रहता है।

मूलांक 4 – वह लोग जिनका जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 4 होता है और यह नंबर राहु का माना जाता है। ऐसे लोगों को करियर में जितनी जल्दी सफलता मिलती है उतनी ही जल्दी यह असफल भी हो जाते है इनके जीवन में उतार चढ़ाव बना रहता है इन लोगों के लिए बिज़नेस या नौकरी करना अच्छा रहता है।



मूलांक 5 – 5, 14 या 23 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 5 होता है इनका दिमाग बहुत तेज होता है। इन लोगों का व्यवहार मिलनसार होता है ऐसे लोग काउन्सलिंग, कोचिंग, टीचिंग या स्टॉक मार्केट से जुड़े बिज़नेस में अपनी किस्मत अजमा सकते है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments