रेवाड़ी में दो दिन पूर्व स्मैक के साथ पकड़े गए एक युवक ने उसे यह नशीला पदार्थ उपलब्ध कराने वाले का नाम उगल दिया है। आरोपी के अनुसार उसे यह स्मैक राजस्थान के जिला अलवर निवासी पंजाबन उर्फ जोगिंदरा नामक महिला ने उपलब्ध करवाई थी। आरोपी के बयान पर पुलिस ने आज पंजाबन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है , जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व सीआईए-2 धारूहेड़ा को सूचना मिली थी कि एक युवक स्मैक बेचने का काम करता है। उक्त युवक धारूहेड़ा बस स्टैंड के पीछे किसी ग्राहक को स्मैक देने आएगा। सूचना मिलने के बाद सीआईए ने एक टीम गठित कर उसे पकड़ने का जाल बिछाया। कुछ देर बाद बताए गए स्थान पर एक काले रंग की गाड़ी आकर कथित जगह पर रूकी तो वहां खड़ा युवक भी नंगे पांव उस गाड़ी की तरफ बढ़ गया और वहां पहुंचकर गाड़ी में सवार किसी से बात करने लगा। इस ही दौरान पुलिस ने उसे वहीं दबोच लिया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसकी पहचान धारूहेड़ा के वार्ड नंबर-9 में रहने वाली निवासी बलजीत उर्फ टकली के रूप में हुई। पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसके कब्जे से एक ग्राम 90 मिलीग्राम स्मैक बरामद की थी। पुलिस ने बलजीत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की तो उसने स्मैक उपलब्ध कराने वाले का नाम उगल दिया। आरोपी ने बताया कि उसे यह स्मैक जिला अलवर के गांव गठान निवासी जोगिंदरा उर्फ पंजाबन नामक महिला ने उपलब्ध कराई है। पुलिस ने अब पंजाबन को भी गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।