रेवाड़ी में आबकारी नीति का उल्लंघन का निर्धारित दर से सस्ते दाम में शराब बेचने वाले ठेकेदारों पर सीएम फ्लाइंग की कार्यवाही जारी है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने आज आबकारी विभाग के निरीक्षक के साथ मिलकर कोसली में नहर के पास स्थित एक शराब ठेके पर रेड कर सस्ते दाम पर शराब बेचने की जांच करने से बाद उसे सील कर दिया। करीब दस दिन पहले भी सीएम फ्लाइंग ने इसी प्रकार सस्ते दाम पर शराब बेचने के आरोप में शराब के दो ठेकों को सील किया था।
जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि कोसली कस्बा के नहर रोड़ पर स्थित एक शराब ठेके पर आबकारी नीति का उल्लंघन कर निर्धारित दर से सस्ते दाम पर शराब बेची जा रही है।
सूचना मिलने के बाद फ्लाइंग की एक टीम निरीक्षक सचिन के नेतृत्व में गठित की गई। टीम ने आबकारी विभाग के निरीक्षक आशीष को साथ लेकर शराब के ठेके पर रैड की। रेड के दौरान फ्लाइंग टीम ने पाया कि वास्तव में ठेके पर निर्धारित दर से सस्ते में शराब बेची जा रही है। टीम ने इस आरोप में शराब ठेके को सील कर दिया। बताया जाता है कि करीब दस दिन पहले सीएम फ्लाइंग ने शहर के अंबेडकर चौक व नाईवाली चौक पर स्थित शराब ठेकों को भी तीन दिनों के लिए सील किया था। इन दोनों शराब के ठेकों के संचालकों पर भी यही आरोप था कि वह सस्ते दाम पर शराब बेच रहे है । बकायेदा उन्होंने शराब के रेट का बोर्ड भी लगाया हुआ था।
सीएम फ्लाइंग की रेड का दिखा ठेकों पर असर
बता दें कि सीएम फ्लाइंग द्वारा शराब के ठेकों पर रेड मारने के बाद से ज्यादातर ठेका संचालकों पर असर दिखाई दिया है। बहुत से संचालकों ने शराब के दाम बढ़ा दिए है , जिससे विशेषतौर पर उन गरीब व कमजोर लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है , जो शराब पीने के आदी है। लोगों ने बताया कि बहुत से पियक्कड़ तो ऐसे है , जो बिना शराब पीए कुछ काम तक नहीं कर पाते, लेकिन क्यूंकि अब शराब महंगी हो गई है , इसलिए इस महंगाई को वे अपने लिए मुसीबत मानकर चल रहे है । बताया गया है कि देसी शराब का जो पव्वा पहले 30 रुपये में मिलता था , अब उसकी कीमत 60 रुपये हो गई है।