नई दिल्ली, अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में माता रामरखी सनातन धर्म सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय, महेंद्रू एंक्लेव (िदल्ली) के प्रांगण में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही जोश एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना से हुआ वंदना के पश्चात आचार्य रेखा जी द्वारा उपस्थित अतिथियों का परिचय एवं श्रीमती रेणु शर्मा जी द्वारा उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जय श्री राम के उदघोष के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आरंभ हुआ जिनके अंतर्गत श्री राम जी के जीवन से संबंधित भजन, नाटिका एवं नृत्य रहे।
इन कार्यक्रमों को देखकर सभी भाव विभोर हो गए और विद्यालय का पूरा वातावरण राममय हो गया। राम जी की प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्या श्रीमती प्रभा मिश्रा जी द्वारा एक सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त कुछ अभिभावकों द्वारा भी श्री राम जी से संबंधित सुंदर भजन एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के पश्चात प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु शर्मा जी ने बच्चों को अपने आशीर्वचन में कहा कि हमें राम जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनका अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक के माध्यम से किया गया।
इनके अतिरिक्त प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु शर्मा जी, पी.टी.ए. के सदस्य, संस्कार केन्द्र की संचालिका बहनें, विद्यालय परिवार एवं छात्रों के अभिभावक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अंत में पूजित अक्षत वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय व्यवस्थापक श्रीमान एन.पी. सिंह जी, श्रीमती प्रभा मिश्रा जी (सदस्य, वि. प्र. स.), श्रीमती रेशमा गर्ग जी(सदस्य, वि. प्र.स.), श्रीमान दिलीप जी (संघ के मिलन प्रमुख, सेवा बस्ती),श्रीमान शेर सिंह जी( उपाध्यक्ष, पी. टी. ए. बाल मंदिर), श्रीमान यशपाल जी (उपाध्यक्ष, पी. टी. ए.,शिशु मंदिर), श्रीमती रुचिका मित्तल जी (सचिव, पी. टी. ए. शिशु मंदिर), श्रीमान नरेश गुप्ता जी (महामंत्री ,RWA, महेंद्रू एंक्लेव), श्रीमान अनिल यादव जी (चांदनी चौक, पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष) की गरिमामयी उपस्थिति रही।