देश रोज़ाना: साइक्लोथॉन यात्रा के अंतर्गत शुक्रवार को पुलिस डीएवी स्कूल अंबाला शहर के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त डा. शालीन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही। दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा व एसडीएम दर्शन कुमार मौजूद रहे।
उपायुक्त डा. शालीन ने सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को बताया कि नशे को दूर करने के लिए हमें समाज में जागरूकता पैदा करनी होगी। समाज में हमारे आस-पास कई कुरीतियां हैं जिसमें नशा भी शामिल है। उन्होने कहा कि पेशे से वह डाक्टर हैं और वह हमेशा कहते हैं कि बचपन में जिस आदत को हमने पाल लिया वह ताउम्र हमारे साथ रहती है। चाहे वह अच्छी है या बुरी है। यदि हम स्वस्थ रहते हैं तो उससे एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है इसलिए हमें स्वयं नशे जैसे कुरीतियों से दूर रहना है और दूसरों को भी नशे जैसी कुरीतियां से दूर रहने बारे प्रेरित करना है। उन्होने इस मौके पर उपस्थित सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाने में हमें मिलकर कार्य करना है।
साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य जो व्यक्ति नशे की गिरफ्त में है उसे उपचार दिलवाकर समाज की मुख्य धारा में वापिस जोडना है। इस दौरान साइक्लोथॉन के नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार ने नशे से दूर रहने बारे सभी को प्रेरित किया नशे को रोकने में हरियाणा नारकोटिक्स द्वारा हैल्पलाईन नंबर जारी किया गया है जिसका नम्बर 9050891508 है, इस पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है। इससे पहले साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा का अम्बाला शहर पहुंचने पर डीएसपी हैड क्वाटर रमेश कुमार व अन्य ने स्वागत किया।
इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, एचसीएस अंडर ट्रेनिंग नीलम मेहरा, डीएसपी जोगिन्द्र शर्मा, डीएसपी रमेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला खेल अधिकारी राम निवास, जिला रैडक्रास सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी, डीएसपी अर्शदीप, प्रिंसीपल डा. विकास कोहली के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।