रेवाड़ी। मेवात के नूंह जिले में हुई हिंसक घटना का जिले में कोई बड़ा असर नहीं है। छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़कर अभी तक ऐसा कोई मामला यहां सामने नहीं आया है, जिससे जिले में अशांति फैले अथवा भाईचारा पर कोई आंच आए। अहतियात के तौर पर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है तथा अतिरिक्त फोर्स भी तैनात कर दी गई है। इसके अलावा ड्यूटी मजिस्टे्रट भी नियुक्त कर दिए गए है , जिनका ओवरऑल प्रभारी एसडीएम को बनाया गया है।
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जिले में किसी को भी शांति भंग करने व कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। प्रशासन शांति, अमन-चैन व कानून व्यवस्था बनाए रख्खने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। जिले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
प्रशासन ने हर गतिविधियों पर पैनी नजर है। शांति भंग करने वालों के खिलापु सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया का प्रयोग करने वालों को सख्त हिदायत दी है कि वे ऐसी पोस्ट नहीं डाले, जिससे लोगों में गलत संदेश जाए। किसी के धर्म या जाति पर गलत टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी।
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि किसी भी तरह की अनहोनी घटना से निपटने के लिए जिले में ड्यूटी मजिस्टे्रट लगाए गए है । उन्होंने बताया कि तहसीलदार श्रीनिवास को थाना शहर एरिया, नायब तहसीलदार भूपसिंह को थाना सदर, बीडीपीओ नाहड़ को थाना कोसली, नायब तहसीलदार नाहड़ आस्तित्व पराशर को थाना मॉडल टाउन, तहसीलदार बावल सज्जन कुमार को थाना बावल, नायब तहसीलदार श्याम सुंदर को धारूहेड़ा व सेक्टर-6 धारूहेड़ा, बीडीपीओ खोल अमन मित्तल को थाना रामपुरा, नायब तहसीलदार मनेठी निशा को थाना खोल एरिया, बीडीपीओ जाटूसाना अंकित चौहान को थाना जाटूसाना, बावल के नायब तहसीलदार रवि कुमार को थाना कसौला, पाल्हावास की नायब तहसीलदार अरूणा कुमारी को थाना रोहड़ाई एरिया का ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है। उन्होंने संबंधित एसडीएम को अपने-अपने उपमंडल का ओवरऑल इंचार्ज बनाया है।