Lucknow Suicide Case : बीजेपी विधायक के हजरतगंज स्थित सरकारी आवास में देर रात एक युवक ने फांसी के फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा।
यूपी की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामना आया है। जहाँ बीजेपी विधायक के फ्लैट में एक युवक ने फांसी के फंदे से लटकर अपनी जान दे दी। मामला विधायक के हजरतगंज स्थित सरकारी आवास का है जहाँ घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा। फिलहाल, पुलिस द्वारा शुरुआती जाँच की जा रही है।
शुरुआती मिली जानकारी के मुताबिक,यह पूरा मामला लखनऊ की बीकेटी सीट से विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास का है। देर रात हुई इस वारदात के बारें में जैसे ही स्थानीय पुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत मौक़े पर पहुंची। पुलिस ने देखा की कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है वह दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए और तुरंत युवक को फंदे से नीचे उतारा लेकिन तबतक युवक की जान जा चुकी थी।
कौन था मृतक?
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम श्रेष्ठ तिवारी बताया जा रहा है जोकि 24 साल का था। श्रेष्ठ बाराबंकी के हैदरगढ़ का रहने वाला था वो बीकेटी विधायक की मीडिया टीम में काम करता था। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया, कि परिवारिक कलह में युवक ने आत्महत्या की है। फिलहाल, आगे की जांच-पड़ताल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद की जाएगी।
यह घटना रविवार रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। जहां सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस ने हालातों को काबू किया। फिलहाल, इस मामले में आगे मिली जानकारी के मुताबिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।