कांग्रेस ने शुक्रवार (DELHI ELECTION:)को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) पर दिल्ली के साथ पिछले 10 वर्षों में ‘डबल फ्रॉड’ करने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोग इस ‘ऐक्ट ऑफ फ्रॉड’ (जालसाजी के कृत्य) के लिए इन दोनों दलों को माफ नहीं करेंगे।
पार्टी के (DELHI ELECTION:)मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि ‘बड़े मियां’ और ‘छोटे मियां’ की आपसी राजनीति में दिल्ली फुटबॉल बनकर रह गई है।
दिल्ली (DELHI ELECTION:)प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में खेड़ा ने कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए जो गारंटी घोषित की हैं, उन्हें पूरा करने में केवल कांग्रेस ही सक्षम है।
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी।
खेड़ा ने कहा, “जब बाढ़, तूफान या आग से घर तबाह होता है तो उसे ‘ऐक्ट ऑफ गॉड’ कहा जाता है, लेकिन 2013-14 से दिल्ली में जो हुआ वह ‘ऐक्ट ऑफ फ्रॉड’ था।” उन्होंने भाजपा और आप की सरकारों पर दिल्ली को बदहाल करने का आरोप लगाया।
खेड़ा ने दावा किया कि दिल्ली की सड़कों और पार्किंग की स्थिति खराब है, नशे की लत बढ़ रही है, स्वास्थ्य सेवाएं जर्जर हो चुकी हैं और प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा, “दिल्ली में एक ओर ‘शीशमहल’ है और दूसरी ओर ‘राजमहल’। जब जवाबदेही की बात आती है तो ‘बड़े मियां’ कहते हैं कि ‘छोटे मियां’ जिम्मेदार हैं और ‘छोटे मियां’ कहते हैं कि ‘बड़े मियां’ जिम्मेदार हैं।”
खेड़ा ने कहा कि अब दिल्ली के लोग इन दोनों दलों से ऊब चुके हैं और कांग्रेस की ओर देख रहे हैं।