Friday, November 22, 2024
17.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeDelhiDelhi fire:दिल्ली में दिवाली पर आग लगने की घटनाओं में रिकॉर्ड वृद्धि

Delhi fire:दिल्ली में दिवाली पर आग लगने की घटनाओं में रिकॉर्ड वृद्धि

Google News
Google News

- Advertisement -

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को इस साल दिवाली(Delhi fire:) पर आग लगने की 300 से अधिक घटनाओं की सूचना मिली, जो पिछले 13 वर्षों में सबसे अधिक है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डीएफएस के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘यह आंकड़ा पिछले 13 वर्षों में दिवाली पर आग से संबंधित घटनाओं और आपातकालीन कॉल की सबसे अधिक संख्या को दर्शाता है।’’

अधिकारियों के अनुसार, पटाखों के अत्यधिक उपयोग के कारण आग की घटनाओं में वृद्धि हुई है। डीएफएस ने बताया कि 31 अक्टूबर को शाम पांच बजे से 1 नवंबर को सुबह पांच(Delhi fire:) बजे के बीच आग लगने की अधिकांश कॉल प्राप्त हुईं। डीएफएस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2011 में 206, 2012 में 184, 2013 में 177, 2014 में 211, 2015 में 290, 2016 में 243, 2017 में 204, 2018 में 271, 2019 में 245, 2020 में 205, 2021 में 152, 2022 में 201 और 2023 में 208 आग लगने की कॉल मिली थीं।

गर्ग ने बताया, ‘‘इस साल हमें आग से संबंधित 318 कॉल प्राप्त हुईं, जो पिछले 13 वर्षों में सबसे अधिक है। हम सभी अग्निशमन इकाइयों और अधिकारियों की तैनाती के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार थे। हमने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं और पूरे शहर में मदद के लिए तैनात थे।’’उन्होंने बताया, ‘‘पिछले साल इसी समय हमें आग संबंधी 195 घटनाओं की सूचना मिली थी।’’

दिल्लीवासियों ने पटाखों पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए बृहस्पतिवार को दिवाली मनाई। रात भर लगातार पटाखे फोड़े जाने से दिल्ली में घना धुआं छा गया, जिससे गंभीर ध्वनि प्रदूषण हुआ और दृश्यता कम हो गई। राजधानी में हर साल प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने लगातार पांचवें वर्ष पटाखों पर व्यापक प्रतिबंध लागू किया था, जिसके तहत उनके निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर रोक लगा दी गई थी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Rail Mahakumbh:महाकुंभ मेले में आईआरसीटीसी का ‘महाकुंभ ग्राम’, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित टेंट

भारतीय (Rail Mahakumbh:)रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) अगले साल के महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज में एक टेंट सिटी विकसित करने जा...

australia social media:ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया पर बच्चों के अकाउंट बनाने पर कड़ा कानून

ऑस्ट्रेलिया(australia social media:) की संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने बृहस्पतिवार को संसद में एक नया कानून पेश किया, जिसके तहत 16 साल से कम...

modi award:डोमिनिका का शीर्ष पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी को मिला

डोमिनिका ने कोविड-19 महामारी (modi award:)के दौरान इस कैरेबियाई राष्ट्र को दी गई मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगदान और दोनों देशों...

Recent Comments