देश रोज़ाना: इन दिनों बरसात का मौसम आफत लेकर आया है। इस सीजन बारिश का कहर सर चढ़कर बोल रहा है। बारिश के कारण आई बाढ़ ने सभी के जीवन अस्त व्यस्त कर दिए है। जिसके कारण स्कूल कॉलेज भी बंद करने पड़ गए है। वहीं भारी बारिश को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई थी। जिसके कारण परीक्षा देने वालों छात्रों को काफी ठेस पहुंचा था। लेकिन, अब यूनिवर्सिटी ने फिर से परीक्षाओं की तारीक जारी कर दी है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार रेगुलर, ऑफ़ ओपन लर्निंग और गैर कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड के छात्रों के लिए सेकंड ईयर के री एग्जाम 26 जुलाई से शुरू होंगे। दिल्ली के सभी स्कूल बारिश से हुई बाढ़ के कारण बंद कर दिए गए थे। बैराज कुंड से पानी निकलने के यमुना का स्तर काफी बढ़ गया था। जिसके कारण दिल्ली के स्कूल कॉलेजों को बंद करने का एहम फैसला लिया गया था।
परीक्षाओं की नई तारीक
दिल्ली यूनिवर्सिटी के अनुसार जारी किये गए पहले शेड्यूल के अनुसार परीक्षाओं की तारीख 17, 18, और 19 जुलाई का समय था। जिसके बाद अब बदल कर 26 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। और प्रेक्टिकल की तारीख बदलकर 14 से 16 जुलाई तक कर दिया है।