दिल्ली में (delhi weather:)लगातार तीसरे दिन भी सुबह कोहरा छाया रहा, जिसके कारण 51 रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी हुई। अधिकारियों के अनुसार, रविवार को कोहरे के कारण सड़कों और हवाई अड्डों पर दृश्यता कम रही। मौसम विभाग ने बताया कि तड़के चार बजे से साढ़े सात बजे के बीच पालम में दृश्यता शून्य रही। शनिवार को भी पालम में नौ घंटे तक दृश्यता शून्य रही थी।
सफदरजंग (delhi weather:)हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता घटकर केवल 0.50 मीटर रह गई। वहीं, सुबह साढ़े सात बजे के आसपास पालम और सफदरजंग हवाई अड्डों पर घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य हो गई।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 372 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ मानी जाती है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिन में भी घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत रहा। अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है।