नासा (NASA) ने हाल ही में एक हैरान करने वाली तस्वीर जारी की है। इस अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक आंखनुमा आकृति की तस्वीर डाली है। तस्वीर में दिख रही आकृति को Evil eye यानी शैतानी आंख कहा जाता है। यह आकाशगंगा का ही एक हिस्सा है। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
क्या होता है शैतानी आंख
नासा ने इस तस्वीर को हाल ही में साझा किया है। उसने अपने पोस्ट में इसके बारे में बताया है। नासा के मुताबिक यह शैतानी आंख कोमा बेरेनिसेस तारामंडल में मौजूद है। यह आंख’ ‘मेसियर 64′ आकाशगंगा का हिस्सा है। यह देखने में किसी शौतान की आंख की तरह है, इसलिए इसका नाम शैतानी आंख दिया गया है। नासा की इस तस्वीर को अब तक 6 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
हबल स्पेस टेलीस्कोप ने खिंची तस्वीर
नासा ने यह तस्वीर हबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope) की मदद से खिंची है। इस तस्वीर को हबल स्पेस टेलीस्कोप ने 2008 में क्लिक किया था। नासा का कहना है कि ‘मेसियर 64′ आकाशगंगा के न्यूक्लियस के सामने धूल को सोख लेने वाली एक काली पट्टी है। इस वजह से इसे ब्लैक आई और ईविल आई आकाशगंगा जैसे नाम मिले हैं। नासा के मुताबिक यह जगह पृथ्वी से 1 करोड़ 70 लाख प्रकाशवर्ष दूर है।
पहली बार कब दिखी शैतानी आंख
नासा की मानें तो मेसियर आकाशगंगा को काफी पहले से तस्वीरों में कैद किया जाता रहा है। पहली बार 18वीं शताब्दी में इसे एक फ्रांसीसी खगोलशास्त्री ने देखा था।
क्या है हबल स्पेस टेलीस्कोप
हबल स्पेस टेलीस्कोप बीते करीब 30 साल से हमारे ब्रह्मांड की तस्वीरें खींच रहा है। नासा ने इसके उत्तराधिकारी के तौर पर जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb space telescope) को लॉन्च किया है। हालांकि हबल स्पेस टेलीस्कोप अभी भी काम कर रहा है। यह अंतरिक्ष व ब्रह्मांड की नई तस्वीर ले रहा है।
कब लॉन्च हुआ जेम्स वेब टेलीस्कोप
जेम्स वेब टेलीस्कोप को साल 2021 में लॉन्च किया गया था। पिछले साल जुलाई से इसने काम करना शुरू किया है। जेम्स वेब टेलीस्कोप अब हबल स्पेस टेलीस्कोप की तरह ही सुदूर ब्रह्मांड से राज खोलने में जुटा है। जेम्स वेब को बनाने में करीब 10 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है।
जेम्स वेब टेलीस्कोप ने किए कई कमाल
नासा (NASA) के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (james webb space telescope) ने हाल ही में छह विशाल आकाशगंगाओं को स्पॉट किया था। ये सभी बिग बैंग के तुरंत बाद उभरी हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले साल 2022 से अब तक नासा के टेलिस्कोप ने आउटर स्पेस की कई हैरतअंगेज फोटो खींची है। इसकी मदद से अब हम स्पेस में पहले से कहीं ज्यादा आगे जाने की कोशिश कर रह हैं, जहां पहले नहीं पहुंच पाए थे।