Wednesday Remedies: बुधवार का दिन गणेश जी की पूजा- अर्चना के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से गणेश जी प्रसन्न होते है और भक्तों पर असीम कृपा बरसाते है। चलिए जानते है आपको क्या करना होगा –
हिन्दू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी – देवताओं की पूजा अर्चना के लिए माना जाता है। जैसे सोमवार का दिन भगवान शिव की, मंगलवार का दिन बजरंगबली के लिए और बुधवार का दिन गणेश जी की उपासना के लिए बेहद शुभ होता है इस दिन अगर कोई व्यक्ति पुरे मन से भगवान गणेश की आराधना करें तो उसे अच्छे फल मिलते है इसके अलावा गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है ऐसे में जीवन में आनी वाली तमाम तरह की परेशानियों से उनकी पूजा से निजात पाया जा सकता है। आइए जान लेते है बुधवार के दिन किन उपायों से कार्यों में आई बाधाओं को दूर किया जा सकता है।
करें यह उपाय
1 – अगर आपके जीवन में लंबे समय से परेशानियां खत्म नहीं हो रही है और आपके कामों में बार -बार अड़चन आ रही है। ऐसे समय में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बुधवार का दिन आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकता है। इसके लिए कम से कम 7 बुधवार मंदिर जाकर गणेश जी को सिंदूर अर्पित करना चाहिए।
2 – बुधवार के दिन भगवान गणेश को मूंग के लड्डू अर्पित करने से विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में फायदा मिलता है।
3 – इसके अलावा अगर आप लंबे समय से पैसों की तंगी से परेशान है और आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं चल रही है तो आप लगातार 7 बुधवार तक सफेद गाय को हरी घास खिलाएं। इस अचूक उपाय से आपके जीवन में धन – धान्य में वृद्धि होगी और तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे।
4 – अपनी किसी मनोकामना की पूर्ति के लिए सात बुधवार तक लगातार भगवान गणेश को गुड़ का भोग लगाएं ऐसा करने से जल्दी काम बन जाते है।