Most Common passwords: हर इंसान अपनी सेफ्टी के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करता है। पासवर्ड चुनने से पहले आपको इस बारें में सचेत भी किया जाता है की आप स्ट्रांग (Strong) पासवर्ड का इस्तेमाल करें ताकि कोई आपकी निजी जानकारी का गलत फ़ायदा न उठा पाएं। लेकिन आज के डिजिटल युग में हैकर्स (Hackers) बहुत स्मार्ट हो गए है जिसकी वजह से आपको ऑनलाइन ठगी जैसी वारदातों के शिकार होना पड़ता है ऐसे में आज हम आपको कुछ पॉसवर्ड के बारें में बताएँगे अगर आप भी उस पासवर्ड का इस्तेमाल करते है तो आज ही बदल दें आइए जानते है-
ऐसे ज्यादातर लोग है जिन्हें अपने फ़ोन या जरुरी ऐप का पासवर्ड याद नहीं रहता वह बार-बार उन्हें भूल जाते है ऐसे लोग कोशिश करते है कि आसान शब्दो या नंबर का इस्तेमाल किया जाए और वह 123456 पासवर्ड का इस्तेमाल करते है। पासवर्ड व्यवस्थित करने में मदद करने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी नॉर्डपास द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार ऐसे पासवर्ड कुछ ही सेकंड में हैक हो सकते हैं। भारत की बात करें तो यहां 123456 मोस्ट कॉमन पासवर्ड है। जानकारी के मुताबिक, इसे साढ़े तीन लाख लोग इस्तेमाल करते हैं वहीं 1 लाख से अधिक यूजर्स के द्वारा Admin पासवर्ड यूज किया जाता है।
ऐसे आसान पासवर्ड को हैक करना बेहद आसान हो जाता है और एक बार ऐसा हो जाएं तो आप परेशानी में फंस सकते है।
जल्दी हैक होता है ये पासवर्ड
शोध से पता चलता है कि करीब 45 लाख यूजर्स ने ‘123456’ पासवर्ड का इस्तेमाल किया तो 40 लाख ऐसे यूजर्स हैं जो एडमिन ही पासवर्ड रखते हैं। इसके अलावा 13.7 लाख ऐसे हैं जो ‘12345678’ पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते है तो अपनी सावधानी के लिए आज ही इसे बदल दीजिए।
इस तरह के पासवर्ड को हैकर्स के लिए हैक करना बहुत आसान होता है। इन्हें कुछ ही सेकंड के भीतर हैक किया जा सकता है और आपके डिवाइस में मैलवेयर इंन्स्टॉल कर सकते हैं। इससे आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते है और आपकी जरुरी जानकारी का इस्तेमाल करके कोई गलत फ़ायदा उठा सकता है।