जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले (Doda Encounter : ) में सोमवार रात को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत सेना के चार जवानों की मंगलवार सुबह मौत हो गई। अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ( SJO) के जवानों ने सोमवार देर शाम करीब सात बजकर 45 मिनट पर देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था , जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। लगातार 20 मिनट से अधिक समय तक गोलीबारी होती रही। अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर की गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन एक अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर जवानों ने दुर्गम इलाके और घने जंगल के बावजूद उनका पीछा किया, जिसके बाद रात करीब नौ बजे जंगल में फिर से गोलीबारी हुई।
सर्च आपरेशन जारी
16 आर्मी कोर, जिसे व्हाइट नाइट कोर के नाम से भी जाना जाता है। इसने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा कि अतिरिक्त सैनिकों को डोडा में मुठभेड़ क्षेत्र में भेजा गया है। पूरे इलाके में सर्च आपरेशन जारी है। आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने डोडा हमले की जिम्मेदारी ली है। यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही आफ शूट है जिसने हाल ही में कठुआ सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी।
Doda Encounter : कांग्रेस ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
दूसरी तरफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमले की बुरी खबर मिली। चार बहादुर जवान और एक अधिकारी शहीद हो गए। आगे उन्होंने लिखा है कि सात महीनों में छह आतंकी हमले सरकार के तमाम दावों को खारिज करते हैं। देश जवाब चाहता है। सिर्फ नारों से देश नहीं चला करते।