Mangalwar Ka Daan: मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान का माना जाता है। इस दिन कुछ विशेष चीजों का दान करने से आपका जीवन बदल सकता है। आइए जानते हैं आज कौन-सी 5 चीजों का दान करें –
हिन्दू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है इसी तरह मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करने से बेहद अच्छे फल प्राप्त होते है। अगर किसी व्यक्ति के जीवन में मंगल से संबंधित परेशानी चल रही है या कुंडली में मंगल भारी है तो कुछ विशेष चीजों के दान से समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।
1 – लाल रंग का दान
मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े या लाल रंग के फल-फूल दान करने से बेहद लाभ प्राप्त होता है। जैसे लाल सेब या लाल अनार का दान करना इस दिन बेहद उचित माना जाता है।
2 – मसूर दाल का दान
जिन जातकों की कुंडली में मंगल दोष होता है उन्हें मंगलवार के दिन मसूर की दाल का दान करना चाहिए यानि ऐसे लोग जिनके मांगलिक दोष होता है जो लोग मांगलिक होते हैं वो लोग मंगलवार के दिन मसूर की दाल का दान करें। इससे शादी में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
3 – बेसन के लड्डू
मंगलवार के दिन हनुमान जी के बेसन के लड्डूओं का दान दान करें। ऐसा माना जाता इससे आपकी आय में बढ़ोत्तरी होती है।
4 – गुड़ और नारियल का दान
मंगलवार के दिन गुड़ और नारियल का दान अवश्य करना चाहिए। इससे आपकी सेहत से संबधित दिक्क्तें दूर होती है। इसके अलावा मंगलवार के दिन गुड़ का दान करना बहुत शुभ माना जाता है।