सिविल सर्जन डॉक्टर जय भगवान जाटान आज 14 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथीन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने स्वयं बायोमेट्रिक मशीन का निरीक्षण किया तथा पूरे अस्पताल का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इस बारे में सभी को कारण बताओं नोटिस भेजे हैं। उन्होंने अनुपस्थित पाए गए अधिकारी व कर्मचारियों की तनख्वाह रोकने के आदेश दिए हैं। इसके बाद सिविल सर्जन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उटावड़ में पहुंचे। वहां पर भी कई अधिकारी व कर्मचारी गैर हाजिर मिले। वहां पर अस्पताल में कई दिन से बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं थी।
सिविल सर्जन ने तुरंत सीएचसी हथीन के एसएमओ डॉ गजय को बिजली व पानी की व्यवस्था दुरुस्त कराने के आदेश दिए। इसके बाद सिविल सर्जन दोपहर 12:45 पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट पहुंचे। वहां पर तीनों डॉ विशाल, डॉ अजय प्रताप व डॉ योगेश ड्यूटी से अनुपस्थित मिले व एक कर्मचारी भी अनुपस्थित मिला। इसके बाद सिविल सर्जन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नांगल जाट पहुंचे। वहां पर एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला। वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी मिली। तथा बायोमेट्रिक मशीन एएभी चालू हालत में मिली तथा सभी दवाईयां भी उपलब्ध मिलीं।
इसके बाद सिविल सर्जन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौधह पहुंचे। वहां पर सारा स्टाफ उपस्थित मिला तथा साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी मिली । सिविल सर्जन डॉक्टर जय भगवान जाटान ने अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा उनकी तनख्वाह रोक दी गई है और उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी