Saturday, February 22, 2025
12.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeChhattisgarhED Bitcoin:ईडी ने छत्तीसगढ़ में बिटकॉइन मामले से जुड़े गौरव मेहता के...

ED Bitcoin:ईडी ने छत्तीसगढ़ में बिटकॉइन मामले से जुड़े गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी की

Google News
Google News

- Advertisement -

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार (ED Bitcoin:)को चुनावी राज्य महाराष्ट्र के बिटकॉइन मामले से कथित रूप से जुड़े गौरव मेहता के छत्तीसगढ़ स्थित परिसरों पर छापेमारी की। यह तलाशी धनशोधन मामले की जांच के तहत की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेहता के ठिकानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी (ED Bitcoin:) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले तथा कांग्रेस नेता नाना पटोले पर मौजूदा चुनावों में अवैध रूप से बिटकॉइन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि एक रिकॉर्डिंग में सुले की आवाज होने का दावा किया गया है, हालांकि उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया है।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को मतदान जारी है। सूत्रों ने बताया कि ईडी मेहता और अन्य संदिग्धों की भूमिका की जांच कर रही है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने भोले-भाले लोगों से बिटकॉइन के रूप में 6,600 करोड़ रुपये का भारी धन एकत्र किया और 10 प्रतिशत मासिक ‘रिटर्न’ का झूठा वादा किया। यह मामला महाराष्ट्र और दिल्ली में दर्ज पुलिस प्राथमिकी से संबंधित है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments