प्रवर्तन निदेशालय अब शराब घोटालें केस में कड़ा रुख अपनाता नज़र आ रहा है। संजय सिंह की गिरफ़्तारी के बाद अब ED की नज़र उनके करीबियों पर भी बनी हुई है ऐसे में तीन लोगों के नाम ED ने समन जारी किया है।
हाल ही में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी के बाद से बीजेपी पर विपक्षी पार्टियों का हमला जारी है आम आदमी पार्टी इसे बीजेपी का रचा हुआ खेल बता रही है एक के बाद एक ‘आप’ पार्टी के दिज्जग नेता ED के शिकंजे में फंसते जा रहे है लेकिन ईडी की जांच सिर्फ संजय सिंह की गिरफ़्तारी तक सिमित नहीं रही है प्रवर्तन निदेशालय उनके करीबी लोगों से भी पूछताछ कर रहा है। ईडी ने विवेक त्यागी, सर्वेश मिश्रा और कंवरबीर सिंह को पूछताझ के लिए समन भेजा। जानकारी के मुताबिक, ईडी इन तीनों को संजय सिंह के सामने बिठाकर पूछताछ करेगी।
संजय सिंह की रिमांड मांगते समय ईडी ने सर्वेश के नाम का भी जिक्र किया था। ईडी का दावा है, कि संजय सिंह के सहयोगी सर्वेश मिश्रा को दो बार में दो करोड़ रुपये संजय सिंह की ओर से मिले थे। जिसको लेकर ED का उनपर शक बरकरार है।
इसके अलावा आपको बता दें, कि सर्वेश को आम आदमी पार्टी में प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी दी गई है और वह संसद के कामकाज में संजय सिंह की मदद भी करते थे और सक्रिय भूमिका निभाते थे। इसके अलावा विवेक त्यागी भी संजय सिंह के साथ लम्बे समय से जुड़े हुए है।
पांच दिनों की रिमांड पर संजय सिंह
इससे पहले बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत ने संजय सिंह को पांच दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया है। इस बीच उन्होंने कहा, कि मेरे साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। ईडी ने सिंह की हिरासत की मांग करते हुए कहा, कि अभी कई लोगों से पूछताछ और उनका आमना-सामना कराया जाना बाकी है।