कोसली (रेवाड़ी) में विधानसभा के गांव के अंतर्गत आने वाले दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम कोसली का एस.डी.ओ. कार्यालय का 45 साल पुराना भवन जर्जर हालत में है और वह कभी भी गिर सकता है | बिजली बोर्ड के कार्मचारी ने बताया कि कमरा न. 2 ,3 ,4 ,5 ,6 का छत का लैंटर गिरने की कगार पर है | उन्होंने कहा कि मंगलवार को जेसे ही कर्मचारी ने कम्पुटर को खोला तो उसमे करंट का झटका लगा तथा बरसात के कारण छत टपकने से सारा रिकॉर्ड भीग गया जिस कारण कर्मचारी अपना काम छोड़कर बाहर आ गए तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की |
कर्मचारी युनियन के प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि एस .डी .ओ . कार्यलय के भवन में दस कमरे है जो जिनमें बरसात के समय पानी टपकता है तथा छत का लेंटर भी टूटने लगा है | प्रधान ने कहा कि इस कार्यलय में 20 कर्मचारी है जो हमेशा मौत के साये में ड्यूटी करने को मजबूर है |
उन्होंने बताया कि एस.डी.ओ. कार्यलय कोसली हर वर्ष सरकार को 3 करोड़ की धन राशि देते है लेकिन फिर भी गूंगी – बहरी सरकार इस कार्यालय के जर्जर तथा खस्ता हालत की तरफ बिल्कुल ध्यान नही दे रही | इस प्रकार इस भवन के गिरने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी | युनियन के प्रधान राजेश कुमार ने सरकार से मांग कि है कि एस.डी.ओ. कार्यालय कोसली का नया भवन बनाया जाए ताकि कर्मचारी बिना भय के ड्यूटी कर सके |
बिजली मंत्री का कहना
जब इस बारे में प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी मामला संज्ञान में आया है | हर माह ग्रीवेंस की मीटिंग में आता हूं लेकिन आज तक किसी ने मामला नहीं उठाया है | बिजली मंत्री ने कहा कि उच्च अधिकारीयों से इस मामले की जानकारी ली जाएगी |