Rozgar Mela Jobs 2024: हरियाणा में रोजगार मेले (Rozgar Mela Jobs 2024) का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं ऐसे युवा इस कार्येक्रम में शामिल हो सकते हैं। इस जॉब फेयर में फरीदाबाद और पलवल के औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां शामिल होंगी। युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के आदेश अनुसार हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय आईटीआई (ITI) में रोजगार मेलों व अप्रेंटिस मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फ़रीदाबाद में अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
रोजगार मेले से जुड़ी जानकारी देते हुए डीसी विक्रम सिंह (DC Vikram singh) ने बताया कि मेले में फरीदाबाद व पलवल के औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न उद्योग भाग ले रहे हैं। जिन्होंने अपनी जरूरत के हिसाब से युवाओं की मांग की है। इस मांग में अधिकतर आईटीआई पास फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, कोपा, मोटर मैकेनिक व्हीकल, इत्यादि ट्रेडों के स्टूडेंट्स की जरूरत है।
ये कंपनियां है शामिल –
बीसीएच इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड
रेवा ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड
हेक्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
फ्रीक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
सिदवाल रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्रीज लिमिटेड
क्राउन क्लोजर प्राइवेट लिमिटेड
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स
राणे एनएसके स्टीयरिंग
साटा विकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
अमर उद्योग प्राइवेट लिमिटेड
स्वर्णकार एंटरप्राइजेज
यूनो मिंडा लिमिटेड
न्यू क्राफ्ट ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड
लावा इंटरनेशनल लिमिटेड
ताज फोर्जिंग प्राइवेट लिमिटेड
एवॉन ट्यूब टेक प्राइवेट लिमिटेड
रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप पाने के इच्छुक स्टूडेंट्स आईटीआई फरीदाबाद (ITI Faridabad) के प्लेसमेंट सेल में सुबह 9:00 बजे संपर्क कर सकते हैं। मेले में जाने के दौरान उम्मीदवारों को अपने शैक्षिक योग्यता संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जाने होंगे। ताकि इंटरव्यू के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/