Monday, March 10, 2025
21 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTencounter up:लखनऊ में बैंक लूटकांड, दो अपराधी मुठभेड़ में मारे गए

encounter up:लखनऊ में बैंक लूटकांड, दो अपराधी मुठभेड़ में मारे गए

Google News
Google News

- Advertisement -

लखनऊ(encounter up:) में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में हुई लूट में शामिल दो अपराधी लखनऊ और गाजीपुर पुलिस के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लखनऊ में किसान पथ के पास हुई मुठभेड़ में सोबिंद कुमार (26) मारा गया, जबकि गाजीपुर में स्वाट (स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिस) निगरानी टीम और पुलिस ने सनी दयाल (26) को मार गिराया।

लखनऊ(encounter up:) के चिनहट के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राधा रमण सिंह ने बताया कि बिहार निवासी सोबिंद कुमार बैंक लूट के संदिग्धों में से एक था। उन्होंने बताया कि सोमवार को पुलिस ने सूचना के आधार पर चिनहट इलाके के लौलाई गांव के पास दो वाहनों को रोका। संदिग्धों में से एक ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सोबिंद कुमार की मौत हो गई।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बताया कि गाजीपुर में स्वाट और थाना गहमर पुलिस के संयुक्त दल ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी सनी दयाल को मुठभेड़ में मार गिराया। उसके पास से एक पिस्तौल और 35,500 रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि बारा पुलिस चौकी के पास जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वे बिहार सीमा की ओर भागने लगे। पीछा करने पर कुतुबपुर के पास उन्होंने अपनी गाड़ी छोड़कर पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में सनी दयाल घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा संदिग्ध भाग निकला।

इंडियन (encounter up:) ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में रविवार को लूट की घटना हुई थी। शाखा प्रबंधक संदीप सिंह ने बताया कि अपराधी दीवार तोड़कर बैंक में घुसे और करीब 40 लॉकर लूटकर ले गए। बैंक ने कहा कि घटना के बाद वे जांच में पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं।

सोमवार को पुलिस ने लूट में शामिल तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान अरविंद कुमार (घायल), बलराम और कैलाश के रूप में हुई। ये सभी बिहार के रहने वाले हैं और उन्हें लौलाई गांव के पास से पकड़ा गया था। सोबिंद कुमार, सनी दयाल, मिथुन कुमार और विपिन कुमार वर्मा भागने में सफल रहे थे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

बदज़ुबान नेताओं का करें बहिष्कार ?

तनवीर जाफ़री भारत को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है। लोकतंत्र एक ऐसी शासन प्रणाली है जिसमें लोग अपने...

Recent Comments