Monday, December 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiप्रदेश का हर नौवां गरीब आदमी किसी न किसी बीमारी से पीड़ित

प्रदेश का हर नौवां गरीब आदमी किसी न किसी बीमारी से पीड़ित

Google News
Google News

- Advertisement -

हमारे देश में एक बहुत पुरानी कहावत कही जाती है। तंदुरुस्ती हजार नियामत है यानी यदि कोई व्यक्ति स्वस्थ है, तो समझो उसके पास हजार गुना संपत्ति है। स्वस्थ व्यक्ति अपने परिवार और देश का भला कर सकता है। वह रोजगार-धंधा या नौकरी करके देश के विकास में अपनी भूमिका निभा सकता है, लेकिन एक बीमार व्यक्ति परिवार पर बोझ तो होता ही है, समाज और देश पर भी किसी बोझ से कम नहीं होता है।

परिवार को उस व्यक्ति को स्वस्थ रखने और उसकी बीमारी को दूर करने के लिए वह रकम खर्च करनी पड़ती है जो उसने संकट काल के लिए बचा रखा होता है। वैसे किसी व्यक्ति का बीमार पड़ जाना भी किसी संकट से कम नहीं होता है। यही वजह है कि हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने इस साल 1.59 करोड़ गरीबों के स्वास्थ्य की जांच का लक्ष्य निर्धारित किया था। गरीब व्यक्ति वैसे भी धनाभाव के चलते छोटी-मोटी बीमारियों में इलाज कराने से बचता है।

मामला जब गंभीर हो जाता है, तो वह इलाज कराता है। यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग ने गरीबों की जांच की योजना बनाई थी ताकि यदि किसी को कोई बीमारी हो रही है, तो उसका पता लगाकर इलाज किया जाए। लेकिन जैसा कि सरकारी योजनाओं में होता है, साल भर में हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग सिर्फ 39 लाख गरीबों की ही जांच कर पाया। यह आंकड़ा लक्ष्य का 23.89 प्रतिशत ही है। हालत कितनी बदतर है, इसका पता इस बात से चलता है कि आठ जिलों में 20 प्रतिशत गरीबों के स्वास्थ्य की भी जांच नहीं हुई है।

पिछले साल निरोगी हरियाणा योजना की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 29 नवंबर को कुरुक्षेत्र से की थी। योजना के तहत 1.59 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच करनी थी। निरोगी हरियाणा योजना की शुरु का लक्ष्य था कि गरीबों के स्वास्थ्य की जांच कर उनकी बीमारियों का इलाज करना ताकि वे स्वस्थ रह सकें। लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक चौथाई लोगों की भी जांच नहीं हो पाई।

अब तक जो रिपोर्ट निकलकर आई है, उसके मुताबिक प्रदेश का हर नौवां व्यक्ति बीमारी से जूझ रहा है। यह रिपोर्ट बताती है कि 1.32 लाख लोग एनीमिया से ग्रसित हैं। 56 हजार ब्लड प्रेशर और 41 हजार लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। जिन 38 लाख लोगों की जांच की गई है, उनमें से चार लाख छह हजार लोग किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं। किसी भी प्रदेश के लिए यह स्थिति काफी चिंताजनक है। प्रदेश सरकार को सेहत की जांच में तेजी लानी होगी, ताकि जो लोग अपनी बीमारी से अनजान हैं, उनकी जांच करके दवा शुरू किया जा सके। यदि समय पर जांच नहीं की गई, तो उनका मर्ज बढ़ता जाएगा और एक दिन वे भयानक रूप से बीमार पड़ जाएंगे। जो उचित नहीं होगा।

-संजय मग्गू

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथीन में लगा दंत चिकित्सा शिविर

सुबह खाने के बाद व रात को सोने से पहले अवश्य करें ब्रश :डिप्टी सिविल सर्जन एवं डेंटल सर्जन डॉ रामेश्वरीकैंसर से बचने...

Haryana News:राजनाथ सिंह आज ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सिरसा

रक्षा मंत्री (Haryana News:)राजनाथ सिंह आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना...

Recent Comments