Monday, December 23, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTFaridaba: नई जिला शिक्षा अधिकारी का किया ज़ोरदार स्वागत

Faridaba: नई जिला शिक्षा अधिकारी का किया ज़ोरदार स्वागत

Google News
Google News

- Advertisement -

प्रदेश के विद्यालय शिक्षा विभाग ने लगभग दो माह पूर्व जिला शिक्षा अधिकारियों की पदोन्नति की सूची जारी की थी। कुछ कारणों के चलते ये सभी कार्य ग्रहण नहीं कर पाए थे। अभी शिक्षा विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए सभी पदोन्नति पदाधिकारियों को कार्य ग्रहण करने के आदेश दिए हैं जिसके अंतर्गत फरीदाबाद जिले में रोहतक जिले से पदोन्नत होकर आई आशा दहिया ने जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्य ग्रहण किया है।

इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा अधिकारी संगठन फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष सतेन्द्र सौरोत व उनकी कार्यकारिणी ने उनका पुष्प गुच्छ, फूलमालाओं,शाल आदि के साथ मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया। श्री स्रोत ने कहा कि हमारे जिले को अब एक स्थाई अधिकारी मिल गई है जिससे हमारे शिक्षकों के सभी कार्य समय से पूर्ण हो सकेंगे उन्होंने कहा कि अभी तक यहां पर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, उप जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक आदि सभी पद लम्बे समय से खाली पड़े हुए थे। कोई भी अधिकारी न होने से अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था अभी तक पलवल जिले के जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल को फरीदाबाद का अतिरिक्त जमा दिया हुआ था उन्होंने भी बहुत ही कुशलता से कार्य करना प्रारंभ कर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा अधिकारी संगठन के प्रदेश संगठन सचिव जयप्रकाश डांगी ने कहा कि अब हमें हमारे जिले के लिए पूर्ण समर्पित एक कर्मठ और ईमानदार जिला शिक्षा अधिकारी मिल गई है अब यह जिला हरियाणा में अपनी पहचान पुनः बनाने में सफल रहेगा फरीदाबाद के जिला महासचिव जयप्रकाश ने बताया की फरीदाबाद में जहां मात्रात्मक मामले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा पहले स्थान पर है वहीं गुणात्मक मामले में राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 55 पिछले 5 वर्षों से लगातार प्रदेश में पहले स्थान पर स्थाई रूप से काबिज है।


इस अवसर पर बधाई देने वालों में राजकीय आदर्श संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांगी रोहतक के प्रधानाचार्य जयपाल दहिया, संगठन के रोहतक के जिला अध्यक्ष अशोक नांदल, फरीदाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल, डॉक्टर सीमा शर्मा, डॉक्टर कमल सिंह, वीणा वासुदेव, प्रधानाचार्य राजकुमार बंसल राजेश शर्मा, संजय यादव, धीरज सौरोत, सुलक्षणा शर्मा, पूनम त्रिखा, रंजना मेहता, ज्योति मंगला, संदेश सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत अधीक्षक सूबे सिंह, परस राम, मोती सागर व सतीश सांगवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Mahakumbh:अवध की पेशवाई यात्रा प्रयागराज पहुंची

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में (Mahakumbh:)गंगा और यमुना के त्रिवेणी संगम के किनारे से ड्रोन द्वारा ली गई तस्वीरें 2025 के महाकुंभ मेला के...

Pm Charan Singh:प्रधानमंत्री मोदी ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री (Pm Charan Singh:)नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने...

Recent Comments