देश रोज़ाना: हरियाणा में आशा वर्कर्स के विरोध प्रदर्शन का आज 72 वां दिन है। अपनी मांगों को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के चलते अब आशा वर्कर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर लगातार 24 घंटे का प्रदर्शन करने जा रही है। पूरी रात आशा वर्कर धरना स्थल पर गुजारेंगी और नवरात्रों के चलते भजन कीर्तन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करेंगी। इस धरने प्रदर्शन में करीब हज़ार आशा वर्कर्स शामिल है और उनके होंसले बुलंद नजर आ रहे हैं।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान हेमलता ने बताया कि उनके प्रदर्शन को 72 दिन हो गए हैं और पंचकूला में आशा वर्कर यूनियन के डेलिगेशन के साथ आईएएस अधिकारियों के साथ मुलाकात हुई है जिसमें उन्होंने सुहाग पूर्ण वातावरण में बातचीत करते हुए और एक हफ्ते का समय लेते हुए कहा है कि सरकार जल्दी ही आपकी मांगों पर विचार कर रही है। हमारा स्टेट का निर्णय है कि सरकार चाहती है कि आशा वर्करों को रात के समय सड़कों पर घुमाया जाए जिसके लिए हम तैयार हैं।
सरकार जितनी जल्दी निर्णय लेगी उतना ही उसके लिए और हमारे लिए अच्छा होगा क्योंकि हड़ताल के चलते गर्भवती महिला और बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि आज हम 24 घंटे का पड़ाव कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर डालने जा रहे हैं जहां तमाम आशा वर्कर बुधवार की दोपहर से गुरूवार की दोपहर तक वहीं रहेगी और रात को नवरात्रि के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा भजन कीर्तन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस धरना प्रदर्शन में अन्य संगठन भी हमारे साथ आकर सहयोग करेंगे ।