देश रोज़ाना: एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम के तहत फरीदाबाद के गुज्जर भवन में राशन कार्ड धारकों को जागरूक करने और उनको सही से राशन मिलने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्य मंत्री अनूप धानक मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की स्कीम के तहत किसी भी प्रदेश का व्यक्ति जिसका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा वह उचित मूल्य की सरकारी दुकान से राशन ले सकता है। स्कीम से उन प्रवासी मजदूरों को सीधा लाभ मिल रहा है जो दूसरे राज्यों में मजदूरी करने के लिए आते हैं। हरियाणा में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्कीम का लाभ अन्य प्रदेशों के लोगों को मिल रहा है। इस अवसर पर राशन कार्ड धारकों और डिपो धारकों के साथ राज्य मंत्री ने जन संवाद भी किया और लोगों ने खड़े होकर सरकार की इस स्कीम की जमकर तारीफ की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि वन नेशन- वन राशन कार्ड योजना का लाभ किसी भी प्रदेश का व्यक्ति ले सकता है जिसके लिए उसे अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को चलाकर आम जन को सीधा फायदा पहुंचाया है और वही हरियाणा के अंदर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के द्वारा इस योजना का लाभ लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने इस योजना से संबंधित टोल फ्री नंबर भी पढ़कर बताएं जिसके माध्यम से इस स्कीम को लेकर लोग जानकारी हासिल कर सकते हैं।
यूपी बिहार के लोगों को इस स्कीम के तहत चावल की आपूर्ति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राज्य मंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से इस स्कीम के तहत उन्हें चावल मिलेगा। वही राशन कार्ड काटे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सिर्फ बीपीएल के आधार पर उन्हीं लोगों के राशन कार्ड काटे गए हैं जिनकी आमदनी निर्धारित आमदनी से कहीं ज्यादा है जबकि इसके अलावा कोई कारण ही नहीं बनता कि किसी का राशन कार्ड काटा जाए।