फरीदाबादः तमिलनाडू के कोयम्बटूर में आयोजित की गई 6वीं इंटरनेशनल कराटे(Faridabad Sports: ) ओपन चैंपियनशिप 2024 में फरीदाबाद आरटूएफ मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाडिय़ों ने अलग-अलग आयु वर्ग में बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया।
Faridabad Sports: गोल्ड पर कब्जा
आरटूएफ मार्शल आर्ट अकादमी के जनरल सेक्रेटरी सियान दुष्यंत सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज डागर निवासी गांव झाड़सेतली ने 15 आयु वर्ग में भाग लिया और अच्छा खेल प्रदर्शन कर अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को शिकस्त देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं स्वाती डागर निवासी गांव झाड़सेतली ने 16 आयु वर्ग में भाग लेकर अच्छा खेल प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके अलावा वंश सैनी निवासी गांव अटाली ने अंदर 18 वर्ग में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाए और गोल्ड मेडल हासिल कर हरियाणा प्रदेश और फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया।
खिलाड़ियों का किया गया स्वागत
उन्होंने बताया कि तीनों खिलाडिय़ों को ट्रॉफी देकर और गोल्डन टाइगर देकर सम्मानित किया गया। तीनों खिलाडियों का आरटूएफ मॉर्शल आर्ट एकेडमी फरीदाबाद पहुंचने पर फूलमाला डालकर और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया। दुष्यंत सैनी खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भविष्य में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ मेहनत करें और अपने लक्ष्य को हासिल करें। उन्होंने बताया कि खेल विभाग हरियाणा के द्वारा आयोजित होने वाले खेल महाकुंभ में भी खिलाड़ी भाग लेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/