नोएडा, ग्रेटर नोएडा(farmers delhi:) और यमुना प्राधिकरण में लंबित विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को किसान दिल्ली की ओर कूच करने के लिए सीमा पर डटे हुए हैं। दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश में किसानों की पुलिस के साथ झड़प हुई और दिल्ली से सटी सीमाओं पर भारी जाम लग गया। किसान, जो ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों पर सवार होकर अपने संगठन के बैनरों के तहत महामाया फ्लाईओवर के पास एकत्र हुए थे, नारेबाजी कर रहे थे।
पुलिस (farmers delhi:) ने उन्हें आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया और इस दौरान किसानों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने उन्हें नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर दो पर रोक लिया, जहां किसान अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस ने यातायात को अन्य मार्गों की ओर मोड़ दिया, जिससे नोएडा से दिल्ली की तरफ जाने वाली सड़कों पर चिल्ला, कालिंदी कुंज और डीएनडी सीमा पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि मोर्चा इस बार किसानों की मांगों को हर हाल में पूरा करवा कर ही वापस लौटेगा। उन्होंने बताया कि किसानों की प्रमुख मांगें हैं – अधिगृहीत भूमि के बदले 10 प्रतिशत भूखंड आवंटन और नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभों का अनुपालन। वे यह भी कहते हैं कि 10 प्रतिशत भूखंड आवंटन का मुद्दा वर्षों से लंबित है।