आए दिन फरीदाबाद में कोई ना कोई हादसा होता हुआ नजर आता है कभी किसी बस मे आग लग जाती है तो कभी किसी कार मे ।
ऐसा ही एक हादसा Faridabad के IMT से सामने आया जिससे देखने के बाद वहां पर हलचल मच गई। दरअसल यह मामला 21 september दोपहर 2 बजे की है जहा IMT के पास एक डंपर मे आग लग गई।
हालांकि गनीमत यह रही कि उसमे केवल डंपर चालक ही मौजूद था जिसने कूद कर अपनी जान बचा ली । अभी इस बारे मे कोई जानकारी नहीं प्राप्त हो पाई है कि आग कैसे लगी क्या कारण रहा