देश रोजाना, हथीन। गांव टोंका में उटावड रजवाहा नहर से एक नवजात शिशु की लाश मिली है। लाश एक दी दिन पुरानी ही दिखाई दे रही है। यह लाश नहर में पीछे से बहकर आई । लाश मिलने की सूचना उटावड थाना पुलिस को मिली। उटावड थाना प्रभारी हरिकिशन ने लाश को कब्जे में लेकर उसको जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। लाश की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। निर्धारित समय तक लाश रखकर उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
नहर से नवजात शिशु की ला+श मिली
- Advertisement -
- Advertisement -