Wednesday, February 5, 2025
17.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAजिला में और तेजी से घूमेगा विकास का पहिया : खेल राज्य...

जिला में और तेजी से घूमेगा विकास का पहिया : खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

Google News
Google News

- Advertisement -

-आने वाले समय में सबसे अग्रिम भूमिका में होगा खादर क्षेत्र, नहीं आने दी जाएगी कोई कमी
-गांव की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए करवाया जा रहा सडक़ों का निर्माण
-मंत्री गौरव गौतम ने करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले विभिन्न रास्तों के विकास कार्यों के किए शिलान्यास


पलवल, 08 दिसंबर। युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री हरियाणा गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लोगों को सुविधाएं देने के उद्देश्य से हर क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है। जिला पलवल में भी विकास का पहिया अब और तेजी से घूमेगा। जिला में गांव की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए रास्तों का सुंदरीकरण करवाया जाएगा। इसके अलावा जिले का खादर क्षेत्र भी आने वाले समय में अग्रिम भूमिका में होगा। इस क्षेत्र के विकास कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले विभिन्न सडक़ मार्गों के निर्माण व विशेष मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया।


ख्ेाल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को जिला के गांव धतीर में करीब 84 लाख 88 हजार रुपए की लागत से सिकंदरपुर से धतीर तक करीब एक किलोमीटर लंबी लिंक रोड के मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने 41 लाख 92 हजार रुपए की लागत से ग्राम पंचायत राजूपुर खादर में दोस्तपुर से गुरवाडी पेंटून पुल मार्ग का खेत खलियान योजना के तहत निर्माण कार्य का विधिवत नारियल तोडकर शिलान्यास किया। उन्होंने गांव शेखपुर खादर में करीब 35 लाख रुपए की लागत से गांव शेखपुर से यूपी बॉर्डर तक जाने वाले मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह सभी सडक़ मार्ग हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से बनाकर जल्द ही जनता को समर्पित की जाएंगी।


खेल राज्य मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से बनाई जाने वाली यह सडक़ें आने वाले समय में खादर क्षेत्र की लाइफ लाइन होंगी। इन सडक़ों के माध्यम से जेवर ऐयरपोर्ट जाने का रास्ता सुगम होगा। खादर के विकास में यह सभी सडक़ मार्ग सहायक बनेंगी। आने वाले वर्षों में खादर क्षेत्र विकास की दृष्टिï से ऊभर पर सामने आएगा। विकास के मद्देनजर इस क्षेत्र में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक लोग कहते थे कि खादर सबसे पिछड़े इलाके में है, लेकिन आने वाले 5 सालों में खादर की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व पटल पर मजबूत करने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी प्रकार पलवल जिला के विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी। पलवल जिला को हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा का हो या स्वास्थ्य, खेल, परिवहन सहित अन्य मामलों में विकसित किया जाएगा। आने वाले समय में पलवल जिला देश के विकसित जिलों में शामिल होगा। लोगों की सुविधा के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार विकास कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे। कार्यक्रमों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।


इस अवसर पर गांव धतीर के सरपंच दुष्यंत कुमार, अजय डागर, मार्किटिंग बोर्ड के एसडीओ देवेंद्र सिंह, जेई सुनील कुमार, राजूपुर खादर की सरपंच बृजेश, शिव कुमार, रविंद्र कुमार, एसईपीओ बडौली जसवंत सिंह, गांव शेखपुर खादर सरपंच मिनाक्षी, जेई मनीष, रोहताश नम्बरदार, सोनू वर्मा, पंडित भूपेंद्र, सचिव गजराज, रतिराम भाटी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग में निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा

देश रोजाना डेस्क। हरियाणा में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव (LOCAL BODY ELECTION) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ...

बिशन लाल सैनी होंगे BJP में शामिल

चंडीगढ़ । हरियाणा में BJP परिवार में congres के एक बड़े नेता की एंट्री होने जा रही है। CM नायब सिंह सैनी के नेतृत्व...

Recent Comments