AI Features Smartphones: देश में टेक्नोलॉजी आए दिन आगे बढ़ रही है। ऐसे में एआई फीचर्स (AI Features) ने कई चीजों के एक्सपीरियंस को बेहतर बना दिया है। पहले के मुकाबले स्मार्टफोन का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। सैमसंग के बाद अब ओप्पो (Oppo) और वनप्लस (Oneplus) कंपनी भी अपने कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन में एआई फीचर्स देने जा रही है।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई फीचर्स (AI Features) अब लोगों की आम ज़िन्दगी में एंट्री कर चूका है। पिछले कुछ समय से पूरी दुनिया में एआई टेक्नोलॉजी की काफी चर्चाएं हो रही है और लोग इसके हैरतअंगेज कामों को देख कर हैरान है लेकिन अब AI टेक्नोलॉजी आपके साथ-साथ हमेशा सफर करेगी, कैसे ? दरअसल, लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy S24 Series के तीनों फोन को एआई फीचर्स (AI Features) के साथ लॉन्च किया है जिसे कंपनी ने Galaxy AI का नाम दिया है। सैमसंग के बाद अब ओप्पो और वनप्लस की कंपनी भी अपने-अपने कुछ स्मार्टफोन्स को एआई फीचर्स (AI Features) से लैस करना चाहती है आइए जानते है कि इन दोनों कंपनियों के फोन में आने वाले एआई फीचर्स कौन से है और कौन-से स्मार्टफोन्स है जिनमें एआई फीचर्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : क्या आप भी यूज़ करते है ये Passwords, आज ही बदल डालिए, वरना हो जाएगा हैक
ओप्पो के उन सभी फोन में एआई फीचर्स (AI Features) की सुविधा मिलेगी, जिनमें एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट ColosOS का अपडेट आने वाला है। लेकिन चीन के बाहर ग्लोबल मार्केट में वनप्लस में सॉफ्टवेयर के लिए OxygenOS का इस्तेमाल किया जाता है। जानकारी के मुताबिक दोनों फोन में 100 से ज्यादा एआई फीचर्स (AI Features) शामिल होने वाले हैं आइए जानते है वह कौन-से स्मार्टफोन है –
ओप्पो के स्मार्टफोन
OPPO Find X7
OPPO Find X7 Ultra
OPPO Find X6
OPPO Find X6 Pro
OPPO Reno11
OPPO Reno11 Pro
OPPO Reno10
OPPO Reno10 Pro
OPPO Reno10 Pro+
OPPO Find N3
OPPO Find N3 Flip
वनप्लस के एआई फीचर्स वाले स्मार्टफोन
OnePlus 12
OnePlus 11
OnePlus Ace 3
OnePlus Ace 2
OnePlus Ace 2 Pro
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/