Onion Price Rise : पहले टमाटर और अब प्याज के बढ़ते दाम लोगों की रसोई का जायजा बिगाड़
रहे है। इस समय दिल्ली के कुछ इलाकों में प्याज 90 रुपये के पार पहुंच चुकी है अभी इसके दामों में और इजाफा भी हो सकता है।
सब्जियों में टमाटर और प्याज दोनों ही किसी भी डिश का स्वाद बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
इनके बढ़ते दाम लोगों की रसोई के बजट को तो ख़राब करते ही है साथ ही महंगाई पर भी असर डालते है। अब कुछ दिनों से प्याज की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन सरकार ने इसके दामों पर रोक लगाने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली है।
बढ़ रहे है दाम
इस समय प्याज के दाम आसमान छू रहे है। दिल्ली और आस पास के कुछ इलाकों में इसके दाम 90 रुपए से भी पार पहुंचने वाले है और माना जा रहा है कि जल्द ये 100 रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर सकते है जबकि अन्य रिपोर्ट की मानें तो कई दूसरे बाजारों में प्याज 100 रुपए के भाव बिक रही है। प्याज की जरूरत को देखते हुए इसके महंगे दामों पर रोक लगाने के लिए सरकार की तरफ से जरुरी कदम उठाएं जा रहे है।
सरकार अपनाएगी यह ट्रिक
जानकारी के मुताबिक, प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार टमाटर वाली स्ट्रेटजी अपना सकती है ठीक उसी तरह जिस तरह टमाटर के दाम बढ़ने पर उन्हें दूसरे राज्यों से मंगवा कर यहां के बाजारों में सस्ते दामों में बेचा था। इस ओर ध्यान देते हुए सरकार के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत काम करने वाले डीजीएफटी (DGFT) ने मध्य प्रदेश और राजस्थान, हरियाणा जैसे राज्यों से प्याज का स्टॉक मंगाया है इसे दिल्ली-गाजियाबाद जैसे शहरों में कम कीमत पर बेचा जा रहा है। वहीं सरकार ने दूसरे राज्यों के किसानों से 2 लाख टन प्याज और खरीदने का फैसला किया है।
इस फैसले से दिल्ली, गाजियाबाद के इलाकों में सस्ते दामों में प्याज बेचे जाएंगे।