फरीदाबाद : 2014 में भाजपा सरकार ने हरियाणा में गेस्ट टीचर(Guest Teachers: ) को नियमित करने का वायदा किया था। भाजपा ने कहा था कि सरकार बनते ही गेस्ट टीचर को 2005 से ही नियमित किया जाएगा। दस साल बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। मांगों को लेकर जिले के गेस्ट टीचर शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा के निवास स्थान पर विरोध प्रर्दशन करने पहुंचे। प्रदर्शन के बाद उन्होंने ज्ञापन सौंपा।
Guest Teachers: ‘भाजपा की कथनी और करनी में अंतर’
विरोध करने पहुंचे गेस्ट टीचर्स का कहना था कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अन्तर नजर आता है। भाजपा सरकार ने गेस्ट टीचर को कभी पक्का करना, समान व वेतन देना, मैडिकल सुविधा, ग्रेच्यूटी, सेवानिवृति लाभ, गैस्ट टीचर की विधवा को नौकरी ऐसी विभिन्न घोषणाएं की गई जोकि सभी अधूरी हैं। सरकार द्वारा अखबारें में भी अनेकों बार घोषणा की गई, लेकिन सभी खबर घोषणा मात्र रही। हरियाणा सरकार ने गैस्ट टीचर को नियमित करना तो दूर इनके बदले गेस्ट टीचर को आमरन-अनशन जैसे बड़े आंदोलन करने पड़े, जिससे गेस्ट टीचर आज आहत है और सरकार के प्रति आक्रोशित है।
चार अगस्त को वादा निभाओ आक्रोश रैली करेंगे गेस्ट टीचर
हरियाणा राजकीय अतिथि अध्यापक कमेटी के राज्य कमेटी के सदस्य रघु वत्स ने बताया कि भाजपा सरकार की बार-बार की वादा खिलाफी के कारण प्रदेभर के गेस्ट टीचर ने सभी के मंत्रियों के आवास पर जोरदार प्रदर्शन कर आज ज्ञापन दिए हैं। इसी क्रम में आज शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा को भी ज्ञापन दिया गया है। अब गेस्ट टीचर 4 अगस्त को मुख्यमंत्री के शहर करनाल में वादा निभाओ आक्रोश रैली करने जा रहे हैं। हरियाणा सरकार समय रहते गेस्ट टीचर को नियमित करे, अन्यथा सरकार को गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे। इस अवसर पर जिला संयोजक ईनामी सिंह तेवतिया, पलवल जिला प्रधान चन्द्रवीर कुण्डू, भागीरथ शास्त्री, सुन्दर भड़ाना, वीरेंद्र कुमार, विनोद भाटी, गोपाल शास्त्री, महेन्द्र देशवाल, अनुज, चन्द्रप्रकाश, गोपाल रावत, श्याम राज, रणवीर शास्त्री, हरिश तेवतिया, कुलदीप, बीरपाल नागर, अनील, सतीश रावत, टीकाराम, नीरज, करण, दया रानी, सरला देवी, अंजू, सुमन, मंजू रानी, इत्यादि गैस्ट टीचर विशेष रूप से उपस्थित रहे।