Thursday, November 21, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeGujaratgujarat modi: PM ने कहा,विकसित भारत के लिए हमारे युवा सशक्त होने...

gujarat modi: PM ने कहा,विकसित भारत के लिए हमारे युवा सशक्त होने चाहिए

Google News
Google News

- Advertisement -

प्रधानमंत्री(gujarat modi:) नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कुछ ‘राष्ट्र विरोधी’ तत्व अपने निहित स्वार्थों के लिए समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से इनके इरादों की गंभीरता को समझने और इन्हें हराने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। मोदी ने गुजरात के खेड़ा जिले के वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एकता और अखंडता महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, “2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नागरिकों के बीच एकता और राष्ट्र की अखंडता महत्वपूर्ण है। लेकिन दुर्भाग्य से कुछ लोग अपने निहित स्वार्थों या संकीर्ण मानसिकता के चलते हमारे समाज को जाति, धर्म, भाषा, पुरुष-महिला, गांव-शहर के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं।”

प्रधानमंत्री(gujarat modi:) ने अपने संबोधन में कहा, “हमें इन राष्ट्र-विरोधियों के इरादों की गंभीरता को समझना होगा और उन्हें हराने के लिए एकजुट होना होगा।” उन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए पहला महत्वपूर्ण कदम ‘आत्मनिर्भरता’ बताया और स्वामीनारायण सम्प्रदाय के संतों से अनुरोध किया कि वे इस लक्ष्य को पूरा करने में देश के प्रत्येक नागरिक को जोड़ें। उन्होंने कहा कि जैसे आजादी के आंदोलन में एक शताब्दी तक समाज के विभिन्न कोनों से आजादी की ललक और चिंगारी देशवासियों को प्रेरित कर रही थी, वैसी ही ललक और चेतना ‘विकसित भारत’ के लिए 140 करोड़ देशवासियों में हर पल होनी चाहिए।

मोदी (gujarat modi:)ने कहा, “युवा, राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं और करेंगे। इसके लिए हमें सशक्त और शिक्षित युवाओं का निर्माण करना होगा। ‘विकसित भारत’ के लिए हमारे युवा सशक्त होने चाहिए। कुशल युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत बनेंगे।” इस मौके पर मोदी ने श्रद्धालुओं को बताया कि वडताल स्वामीनारायण मंदिर से उनका जुड़ाव गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके दिनों से है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने हाल ही में वडताल में स्वामीनारायण मंदिर के 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक सिक्का जारी किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “भगवान स्वामीनारायण हमारे सामने ऐसे समय में आए थे जब गुलामी के कारण हमारा देश कमजोर हो गया था और लोग इस स्थिति के लिए खुद को दोषी मानते थे। ऐसे समय में भगवान स्वामीनारायण और अन्य संतों ने हमारे स्वाभिमान को जगाया, हमें एक नई आध्यात्मिक ऊर्जा दी और हमारी मूल पहचान को फिर से जीवंत किया।” मोदी ने यह भी कहा कि कुशल भारतीय युवाओं की मांग भविष्य में कई गुना बढ़ेगी। उन्होंने कहा, “आज विश्व के अधिकतर नेता जिनसे मैं मिलता हूं, वे चाहते हैं कि भारतीय युवा आएं और उनके देश में काम करें। हमारे युवा भारत के साथ-साथ दुनिया की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं।”

भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र में विश्वास करती है। यूनेस्को द्वारा कुछ साल पहले अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर घोषित किए गए कुंभ मेले का जिक्र करते हुए मोदी ने स्वामीनारायण संप्रदाय से आग्रह किया कि वे अन्य देशों के लोगों को धार्मिक समागम का महत्व समझाएं और यह समझाएं कि इसे क्यों मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल जनवरी से फरवरी के बीच आयोजित होने वाला आगामी कुंभ मेला ‘पूर्ण कुंभ’ है क्योंकि यह 12 वर्षों के अंतराल के बाद मनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “आपके मंदिर दुनिया भर में स्थित हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अपने मंदिरों के माध्यम से इस कुंभ मेले के बारे में जागरूकता फैलाएं। आपको विदेशियों को कुंभ मेले के महत्व को भी समझाना चाहिए। यह क्यों मनाया जा रहा है, यह सब बताना चाहिए। दुनिया के प्रत्येक मंदिर को कुंभ मेले में कम से कम 100 विदेशियों को लाने की कोशिश करनी चाहिए। मुझे पता है कि आप ऐसा कर सकते हैं।”मोदी ने कहा कि 200 साल पहले जिस वडताल धाम की स्थापना भगवान श्री स्वामीनारायण ने की थी, आज भी उसकी आध्यात्मिक चेतना को जागृत रखा गया है। उन्होंने कहा, “हम आज भी यहां भगवान श्री स्वामीनारायण की शिक्षाओं को, उनकी ऊर्जा को अनुभव कर सकते हैं।”

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

क्या भूत सच में होते हैं

भूत-प्रेतों का विषय सदियों से मानवता को अपनी जद में लिए हुए है। इस विषय पर लोग अपने अनुभवों से लेकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण तक...

America Bishnoi:लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार, आयोवा जेल में बंद

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता (America Bishnoi:)बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी के मामले...

Kashmir NIA:एनआईए ने जम्मू में आतंकवादी घुसपैठ से जुड़े मामलों में छापेमारी की

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी (Kashmir NIA:)घुसपैठ मामलों की जांच के तहत बृहस्पतिवार को जम्मू क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक...

Recent Comments