Friday, November 8, 2024
25.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAHaryana : विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल

Haryana : विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल

Google News
Google News

- Advertisement -

इस साल के अंत में हरियाणा(Haryana : ) विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रदेश में एक बार फिर से बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। 15 आईएएस और 2 एचसीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। जहां इस क्रम में कुछ अधिकारियों के पास अतिरिक्त कार्यभार भी आया है। वहीं कई अधिकारी अपने वर्तमान स्थान और कार्यभार से तब्दील हो गए हैं।अंबाला-कुरुक्षेत्र समेत कई जिलों के डिप्टी कमिश्नर यानि डीसी बदल दिए गए हैं। जिन जिलों के DC बदले हैं। उनमें अंबाला और कुरुक्षेत्र के अलावा फतेहाबाद, रेवाड़ी, चरखी-दादरी, सिरसा और पलवल जैसे जिले शामिल हैं। वहीं पंचकूला DC और पानीपत DC की जिम्मेदारी बढ़ाई गई है।

Haryana : हरीश कुमार वशिष्ठ होंगे पलवल के नए जिला उपायुक्त

भारतीय प्रशासनिक सेवा 2016 बैच के  हरीश कुमार वशिष्ठ पलवल जिला के नए उपायुक्त होंगे। वे वर्तमान जिला उपायुक्त नेहा सिंह का स्थान लेंगे जिन्हें  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला का प्रशासक के पद पर नियुक्त किया गया है। वशिष्ट अभी तक जींद जिले के अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर सेवारत थे।

Haryana :  मोना श्रीनिवास बनी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की सीईओ

विजेंद्र कुमार को हरियाणा सरकार के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है। डी. सुरेश को हरियाणा भवन नई दिल्ली का रेसिडेंट कमिश्नर बनाया गया है। साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी दी गई है। वहीं ए. मोना श्रीनिवास को फरीदाबाद स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया गया है।

सुशील सरवन बने कुरुक्षेत्र के DC  

आईएएस यश गर्ग को हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। साथ ही उन्हें हरियाणा फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन का एमडी बनाया गया है। सुशील सरवन को कुरुक्षेत्र का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है। वहीं पार्थ गुप्ता को अंबाला का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है। मनदीप कौर को फतेहाबाद का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है। वीरेंद्र कुमार दहिया को पर्यावरण विभाग में डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं राहुल हुड्डा को उच्च शिक्षा विभाग में डायरेक्टर बनाया गया है।

सिरसा के डिप्टी कमिश्नर बने शांतनु शर्मा

नेहा सिंह को HSVP पंचकूला का एडमिनिस्ट्रेटर बनाया गया है। वहीं शांतनु शर्मा को सिरसा का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. अभिषेक मीणा को रेवाड़ी का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. राहुल नरवल को चरखी दादरी का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. वहीं हरिश कुमार वशिष्ठ को पलवल का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा आईएएस नीरज को करनाल का डिस्ट्रिक्ट म्यूनिसिपल कमिश्नर बनाया गया है. मन्नत राणा को पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का जॉइंट सीईओ बनाया गया है. वहीं विश्वनाथ को पंचकूला का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है.

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

AMU के अल्पसंख्यक दर्जे के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

उच्चतम न्यायालय शुक्रवार को यह फैसला सुनाएगा कि क्या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) को संविधान के अनुच्छेद 30 के तहत अल्पसंख्यक का...

अमेरिकी समाज को महिला राष्ट्रपति स्वीकार नहीं

संजय मग्गूअमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में कमला हैरिस नहीं, बल्कि महिला हार गई। कमला यदि महिला नहीं होतीं तो शायद जीत भी सकती...

India-Canada: जयशंकर की प्रेस वार्ता कवर करने वाले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हाउस को कनाडा ने बैन किया

कनाडा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर लगाई पाबंदीभारत ने बृहस्पतिवार को बताया कि कनाडा ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनकी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग...

Recent Comments