हरियाणा (Haryana) में इस समय चुनावी माहौल बना हुआ है। चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा हाल ही में चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। लेकिन इन तारीखों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (Mohan Laal Badoli) ने भारत निर्वाचन आयोग और हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर मतदान की तारीखों में फेरबदल करने की मांग की है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) अब दूर नहीं लेकिन बीजेपी (BJP) जारी की गई तारीखों से खुश नहीं है। प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों के लिए एक अक्टूबर को मतदान होना है। जिसके परिणाम चार अक्टूबर को सामने आएंगे। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) को चिट्ठी लिख तारीखों पर पुनः विचार करने का आग्रह किया है। क्यूंकि इस दौरान लोगो की छुट्टी है, जिसका असर मतदान पर पड़ सकता है। दरसअल, तारीखों में बदलाव की मांग इसलिए की गई है क्यूंकि वीकेंड में 4 छुटि्टयां है साथ ही 2 अक्टूबर को राजस्थान में मुकाम धाम में आसोज का मेला शुरू होगा जोकि बिश्नोई समाज का बड़ा धार्मिक कार्यक्रम है।
मोहन लाल बड़ौली (Mohan Laal Badoli) ने लेटर में लिखा कि यह छुट्टी का समय होता है और काफी लोग घूमने बाहर चले जाते हैं। 28 तारीख को शनिवार और 29 तारीख को रविवार है। 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है। वहीं 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती का अवकाश है। ऐसे में लोग समय बिताने दूसरे शहर निकल जाते है।
ऐसे में भाजपा (BJP) की सबसे बड़ी टेंशन वोटिंग प्रतिशत गिरने का डर है। लोगों के छुट्टियां पर जाने से वोटिंग पर इसका असर पड़ना लाजमी है।