हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी(Haryana CM: ) ने मंगलवार को केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए इसे संतुलित, सर्वस्पर्शी, समावेशी और विकासोन्मुखी बताया।
Haryana CM: ‘मिल का पत्थर साबित होगा बजट’
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए निर्धारित प्रतिमानों को गति देने में मील का पत्थर साबित होगा।
Haryana CM: ‘मध्यम वर्ग का रखा गया ध्यान’
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण ने गरीब कल्याण और मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं का पूरा ध्यान रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ ये बजट संतुलित, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और विकासोन्मुखी है।” सैनी ने कहा कि आम बजट 2024-25 ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है।
विपक्ष ने कहा, हरियाणा को किया गया नजरअंदाज
दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने बजट को निराशाजनक करार दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। यह बहुत बड़ी निराशा है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी बजट को मायूस करने वाला बताया। इतना ही नहीं उन्होंने तो यहां तक दावा किया कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा तथा राजस्थान ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को ‘हराया’ तो इन राज्यों का नाम बजट से ही हटा दिया गया। रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी बजट को निराशाजनक बताया है।
इस साल के अंत में होने हैं हरियाणा में चुनाव
बता दें कि हरियाणा में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। चुनाव के मद्देनजर ही सभी पार्टियां तैयारी में लगी हुई हैं।