Monday, March 10, 2025
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAHaryana Congress: हुड्डा ने कहा, अहीर रेजिमेंट की मांग उठाती रहेगी कांग्रेस

Haryana Congress: हुड्डा ने कहा, अहीर रेजिमेंट की मांग उठाती रहेगी कांग्रेस

Google News
Google News

- Advertisement -

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Haryana Congress: )ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग हर मंच पर उठाती रहेगी।

Haryana Congress: केंद्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद यदि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस संबंध में केंद्र को भी प्रस्ताव भेजा जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि अहीर रेजिमेंट की मांग सिर्फ दक्षिण हरियाणा की नहीं बल्कि पूरे देश की है। अहीरवाल क्षेत्र (रेवाड़ी-गुरुग्राम-महेंद्रगढ़) रक्षा बलों में अपने योगदान के लिए जाना जाता है। हुड्डा ने यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया।

कांग्रेस सरकार में हरियाणा में हुए हैं कई विकास कार्य

पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार हुड्डा के साथ कांग्रेस की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व विधायक अजय सिंह यादव, कांग्रेस नेता राज बब्बर, विधायक चिरंजीव राव और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। हुड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान दक्षिण हरियाणा को रेवाड़ी-रोहतक रेलवे लाइन और एनएच-71 जैसी कई सौगातें मिलीं। हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि कांग्रेस ने केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर और सैनिक स्कूल जैसी संस्थाओं की स्थापना करके दक्षिण हरियाणा को शिक्षा का केंद्र बनाने की दिशा में कदम उठाए थे। हमारी सरकार के दौरान यहां रक्षा विश्वविद्यालय को भी मंजूरी दी गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आते ही उसने इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया। उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही इस सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के विस्तार और बुनियादी ढांचे को भी नष्ट कर दिया। भाजपा ने वोट लेकर अहीरवाल समेत पूरे हरियाणा को धोखा दिया है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

स्वभाव में साम्यता की वजह से पुतिन की ओर झुके ट्रंप?

संजय मग्गूराष्ट्रपति चुनाव के दौरान जनता के बीच दिए गए ‘अमेरिका फर्स्ट’ नारे को लागू करने में डोनाल्ड ट्रंप पूरी शिद्दत से जुट गए...

Recent Comments