रादौर (Haryana Crime:)थाना क्षेत्र के खेड़ी लक्खा सिंह गांव में हुए दो शराब ठेकेदारों की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग और काला राणा ने ली है। उनके द्वारा जारी पोस्ट में नोनी राणा ने लिखा है कि हत्या की जिम्मेदारी वह और उनके भाई रोहित गोदारा गोल्डी बराड़ लेते हैं। उन्होंने कहा कि शराब ठेकेदारों ने उनके काम में दखलअंदाजी की थी, और उन्हें फोन पर समझाने के बावजूद वे नहीं माने। नोनी राणा ने धमकी दी कि जो बचा है, वह किसी भी कोने में हो, उसे मारा जाएगा और जल्द ही इसका नजारा देखने को मिलेगा।
बता दें कि (Haryana Crime:)गुरुवार सुबह वीरेंद्र निवासी गोलनी और पंकज मलिक निवासी मखमूलपुर, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) को गोलियों से भून दिया गया था। इस घटना के बाद एसपी राजीव देसवाल ने बताया कि 14 घंटे के भीतर दो आरोपियों, अरबाज (पुत्र मनुव्वर, निवासी ताजेवाला) और सचिन हांडा (पुत्र यतिंद्र हांडा, निवासी छछरौली) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड मांगा गया है।
अब तक की जांच में, दोनों हत्याओं का संबंध नोनी राणा, काला राणा और सन्नी सलेमपुर से जुड़ा हुआ है। इनका टार्गेट शराब ठेकेदार रिंकू राणा गोलनी था, जो घटना के दिन मौके पर नहीं आया। आरोपियों ने हत्या के लिए अरबाज की गाड़ी का इस्तेमाल किया था, और सचिन हांडा ने भी इसमें मदद की। पुलिस ने कहा कि जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी।