Wednesday, April 16, 2025
39.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAharyana news:हरियाणा ऑर्बिटल रेल से जुड़ेगी पलवल मेट्रो,10 से 11 स्टेशन बनाने...

haryana news:हरियाणा ऑर्बिटल रेल से जुड़ेगी पलवल मेट्रो,10 से 11 स्टेशन बनाने की योजना

Google News
Google News

- Advertisement -

हरियाणा में(haryana news:) मेट्रो नेटवर्क के विस्तार को लेकर अहम कदम उठाया गया है। बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो का विस्तार करने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पर काम शुरू कर दिया गया है। इस नए रूट पर लगभग 10 से 11 स्टेशन बनाने की योजना है।

हरियाणा (haryana news:)मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) के मैनेजिंग डायरेक्टर चंद्रशेखर खरे ने बताया कि पलवल मेट्रो को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP) और हरियाणा ऑर्बिटल रेल से जोड़ने का प्रस्ताव है। हालांकि, इस योजना के सफल होने पर अंतिम निर्णय डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होने के बाद लिया जाएगा। रिपोर्ट 6 महीने के अंदर तैयार हो जाएगी।

इस परियोजना के तहत हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पलवल रेलवे स्टेशन से लेकर सोनीपत में हरसाना कलां रेलवे स्टेशन तक बनेगा। इसका सीधा लाभ पलवल, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत के नागरिकों को मिलेगा। इसके लिए सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम और पलवल जिलों के 67 गांवों की करीब 1665 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है।

गौरतलब है कि बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार की मांग करीब एक साल पहले उठी थी। इस साल विधानसभा चुनाव के दौरान पलवल में प्रधानमंत्री द्वारा इसकी घोषणा की गई थी, जिसके बाद से इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया गया है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments